चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी विनोद तावडे का प्रदेश बीजेपी के साथ आज यानी बुधवार से बैठकों का दौर शुरू होगा. ये बैठक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी. इस बैठक में प्रभारी विनोद तावडे हरियाणा बीजेपी के सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि इस बैठक में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस बैठक में तीनों केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, रतन लाल कटारिया समेत सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे. नवनियुक्त सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगी.
26 नवंबर को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक और मंत्रियों के साथ बैठक होगी. प्रभारी विनोद तावडे 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र, 28 नवंबर को हिसार और 29 नवंबर को गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे.
गौरतलब है 13 नवंबर को बीजेपी आलाकमान ने महाराष्ट्र के बीजेपी नेता विनोद तावडे को हरियाणा बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया था. विनोद तावडे आज से औपचारिक तौर पर हरियाणा बीजेपी की पहली बैठक लेंगे.
हरियाणा के संगठन मंत्री रहे सुरेश भट के पद मुक्त होने के बाद संगठन मंत्री का पद भी खाली है. ऐसे में संभावना है कि जल्दी ही संगठन मंत्री की नियुक्ति हो जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की तरफ से आने वाले दिनों में पदाधिकारियों की घोषणा भी की जानी है.