चंडीगढ़: नवरात्रि के मौके पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता माता मनसा देवी मंदिर में देवी मां के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों को नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए इस बार करना होगा इन नियमों का पालन
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे माता के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे हैं और मां मनसा देवी से यही प्रार्थना करते हैं कि आज हमारा देश और पूरी दुनिया कोरोना महामारी की संकट से जूझ रही है. देवी मां इस महासंकट को खत्म करें. ताकि देश के हालात पहले की तरह सामान्य हो और देश प्रगति पथ पर आगे बढ़ सके.
उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए पहले सुबह 5:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक का समय तय किया गया था, लेकिन हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगने की वजह से इसे अब रात 9:00 बजे तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर प्रशासन से कहा है कि समय 8:30 बजे तक कर दिया जाए. ताकि सभी लोग दर्शन कर 9:00 बजे तक अपने अपने घर पहुंच जाएं.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन, घर से ना निकलें भक्त, ऑनलाइन भी कर सकते हैं दर्शन
उन्होंने कहा कि मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं. लोग भी उनका पालन कर रहे हैं. ये निर्देश हमारे लिए ही हैं. हमें कोरोना को लेकर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए. ताकि हम सब संक्रमण से बचें और सुरक्षित रहें.