ETV Bharat / state

विधानसभा परिसर में हिस्से को लेकर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वीपी बदनौर को सौंपा ज्ञापन - haryana punjab assembly share

पंजाब के राज्यपाल ने हरियाणा के स्पीकर को हरियाणा को विधानसभा परिसर में उनका हक दिलवाने के लिए आश्वासन दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि वो इस मामले में पंजाब के स्पीकर से बात करके एक सप्ताह बाद कमेटी बनाने को लेकर बात करेंगे.

haryana assembly Speaker Gyanchand Gupta gave memorandum to punjab rajyapal
haryana assembly Speaker Gyanchand Gupta gave memorandum to punjab rajyapal
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:24 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा परिसर में हरियाणा के हक को लेकर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इससे पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्ञापन भी सौंपा. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर ने एक चीफ इंजीनियर को तकनीकी जानकारी जुटाने के लिए आदेश दिए हैं.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वीपी बदनौर को सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो

पंजाब के राज्यपाल ने हरियाणा के स्पीकर को हरियाणा को विधानसभा परिसर में उनका हक दिलवाने के लिए आश्वासन दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि वो इस मामले में पंजाब के स्पीकर से बात करके एक सप्ताह बाद कमेटी बनाने को लेकर बात करेंगे.

एमएलए हॉस्टल के दो कर्मचारी सस्पेंड

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने पर कहा कि पहले भी शिकायत मिली थी कि गलत तरीके से हमारे हरियाणा के गेस्ट हाउस में कमरा खोला जा रहा है. 1दिन पहले भी हमें इसकी शिकायत मिली थी. हमने कमरा चेक कराया तो वहां दो युवक जिनके पास पंजाब नंबर की गाड़ी थी वो मौजूद थे. पूछने पर उन्होंने बताया गया कि वो हरियाणा के पूर्व विधायक के नज़दीकी हैं. स्पीकर ने कहा की हमने पूरे मामले की जांच कराई है और उसके बाद 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में हरियाणा के 40 प्रतिशत हिस्से को लेकर पंजाब विधानसभा स्पीकर को भी लिख चुके हैं. पंजाब के स्पीकर ने अतिरिक्त जगह ना होने का बयान जारी किया था, जिसके बाद इस मामले में स्पीकर ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशाशक के समक्ष अपनी बात रखी है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा परिसर में हरियाणा के हक को लेकर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पंजाब के राज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इससे पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्ञापन भी सौंपा. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनौर ने एक चीफ इंजीनियर को तकनीकी जानकारी जुटाने के लिए आदेश दिए हैं.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वीपी बदनौर को सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो

पंजाब के राज्यपाल ने हरियाणा के स्पीकर को हरियाणा को विधानसभा परिसर में उनका हक दिलवाने के लिए आश्वासन दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि वो इस मामले में पंजाब के स्पीकर से बात करके एक सप्ताह बाद कमेटी बनाने को लेकर बात करेंगे.

एमएलए हॉस्टल के दो कर्मचारी सस्पेंड

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने पर कहा कि पहले भी शिकायत मिली थी कि गलत तरीके से हमारे हरियाणा के गेस्ट हाउस में कमरा खोला जा रहा है. 1दिन पहले भी हमें इसकी शिकायत मिली थी. हमने कमरा चेक कराया तो वहां दो युवक जिनके पास पंजाब नंबर की गाड़ी थी वो मौजूद थे. पूछने पर उन्होंने बताया गया कि वो हरियाणा के पूर्व विधायक के नज़दीकी हैं. स्पीकर ने कहा की हमने पूरे मामले की जांच कराई है और उसके बाद 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में हरियाणा के 40 प्रतिशत हिस्से को लेकर पंजाब विधानसभा स्पीकर को भी लिख चुके हैं. पंजाब के स्पीकर ने अतिरिक्त जगह ना होने का बयान जारी किया था, जिसके बाद इस मामले में स्पीकर ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशाशक के समक्ष अपनी बात रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.