चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन का होगा. 25 अगस्त से मानसून सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. जो शाम 6 बजे तक चलेगी. सत्र की कार्यवाही 25, 28 और 29 अगस्त तक चलेगी. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए था. हमने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की थी. इतने कम समय में मुद्दों को नहीं उठाया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचने की कोशिश कर रही है. इसलिए उसने सत्र की अवधि तीन दिन की रखी है. सदन में सरकार को घेरने के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. जिसमें कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की.
बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी विधायक दलों की बैठक भी हुई. दोनों ही पार्टियों ने मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक सदन में नूंह हिंसा, सीईटी परीक्षा, हरियाणा में बाढ़, किसानों की समस्याओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घरने का काम करेगी. वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.