चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) मंगलवार को खत्म हो गया. तीन दिन तक चले इस सत्र में विपक्ष ने पेपर लीक, किसान, महंगाई, कोरोना मरीजों की लापरवाही से मौत समेत कई मुद्दे उठाए और जोरदार हंगामा भी किया. सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के सवालों के जवाब दिए गए. वहीं इस दौरान कई विधेयक भी पास किए गए. इनमें सबसे महत्वपूर्ण पेपर लीक और नकल रोकने वाला बिल रहा क्योंकि विपक्ष ने सबसे ज्यादा हंगामा पेपर लीक के मामले पर ही किया था.
बता दें कि, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से सिपाही पद (Constable Paper Leak) के लिए परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद हरियाणा की राजनीति में बवाल मच गया था. इस मामले को लेकर हरियाणा मानसून सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ. इसी के बाद सरकार ये कानून लेकर आई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक और नकल रोकने वाला बिल पास, सजा के साथ इतने जुर्माने का प्रावधान
वहीं मानसून सत्र के तीसरे और आखिरी दिन भूमि अधिग्रहण संशोधन से जुड़ा विधेयक, हरियाणा लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक, हरियाणा माल और सेवा पर संशोधन विधेयक 2021, हरियाणा विनियोग (संख्या-3) विधेयक 2021, और पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण विधेयक 2021 भी पास किए गए.