ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 2023: स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की उपस्थिति में निकाला गया विधायकों के सवालों का ड्रॉ - हरियाणा मानसून सत्र 2023

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर की उपस्थिति में विधायकों के सवाल को लेकर ड्रॉ निकला गया.

haryana assembly monsoon session
haryana assembly monsoon session
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके लिए विधानसभा प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसी को देखते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर की उपस्थिति में विधायकों के सवाल को लेकर ड्रॉ निकला गया. ड्रॉ सिस्टम से ही सभी विधायक सदन में सवाल पूछते हैं. हरियाणा विधानसभा के सत्र के सवालों का ये ड्रॉ स्टार्ड सवालों को लेकर निकला जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के 3 दिन के संभावित सत्र के सवालों का ड्रॉ निकला गया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र के लिए 396 स्टार्ड और 259 अनस्टार्ड प्रश्न आए हैं. इसके अलावा 23 कॉल अटेंशन, चार स्थगन प्रस्ताव, एक गैर सरकारी प्रस्ताव, 2 शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा और 1 प्राइवेट मेंबर बिल आया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा पेपर लेस हो गई है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में सबसे तेजी से ई विधानसभा प्रणाली शुरू की गई है. जिससे 6 से 7 करोड़ रुपये के पेपर की बचत हुई है. एक दिन में अधिकतम 20 प्रश्न पटल पर रखे जाते हैं. उस हिसाब से 60 सवालों का ड्रॉ निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इस बार जीरो ऑवर में और सुधार करने की कोशिश करेंगे. अब जीरो ऑवर में एमएलए के उठाने वाले विषय की भी जानकारी मांगी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मानसून सत्र के लिए अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश, उपस्थिति अनिवार्य

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के साथ बैठक बुलाई गई है. विधायकों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी सदन को गुमराह करता है या गलत जानकारी देता है तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसके लिए विधानसभा प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसी को देखते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर की उपस्थिति में विधायकों के सवाल को लेकर ड्रॉ निकला गया. ड्रॉ सिस्टम से ही सभी विधायक सदन में सवाल पूछते हैं. हरियाणा विधानसभा के सत्र के सवालों का ये ड्रॉ स्टार्ड सवालों को लेकर निकला जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मिले 655 सवाल, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन, जानिए मामन खान पर क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष

शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के 3 दिन के संभावित सत्र के सवालों का ड्रॉ निकला गया. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र के लिए 396 स्टार्ड और 259 अनस्टार्ड प्रश्न आए हैं. इसके अलावा 23 कॉल अटेंशन, चार स्थगन प्रस्ताव, एक गैर सरकारी प्रस्ताव, 2 शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा और 1 प्राइवेट मेंबर बिल आया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा पेपर लेस हो गई है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में सबसे तेजी से ई विधानसभा प्रणाली शुरू की गई है. जिससे 6 से 7 करोड़ रुपये के पेपर की बचत हुई है. एक दिन में अधिकतम 20 प्रश्न पटल पर रखे जाते हैं. उस हिसाब से 60 सवालों का ड्रॉ निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इस बार जीरो ऑवर में और सुधार करने की कोशिश करेंगे. अब जीरो ऑवर में एमएलए के उठाने वाले विषय की भी जानकारी मांगी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मानसून सत्र के लिए अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश, उपस्थिति अनिवार्य

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के साथ बैठक बुलाई गई है. विधायकों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी सदन को गुमराह करता है या गलत जानकारी देता है तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.