ETV Bharat / state

Haryana Budget Session 3rd Day: भिवानी बोलेरो कांड पर सदन में नोंक झोंक, कांग्रेस विधायक ने उठाया मुद्दा - हरियाणा बजट सत्र अपडेट

आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा (Haryana Budget Session Third Day) दिन है. तीसरे दिन की कार्यवाही फिलहाल जारी है. तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई.

Haryana Budget Session Third Day
haryana budget session update
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 1:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भिवानी में हुए नासिर जुनैद मर्डर केस भी उठा. कांग्रेस विधायक इलियास ने सदन में ये मुद्दा उठाया. बोलेरो के अंदर दो युवकों के कंकाल के मामले पर बहस के दौरान सत्ता और विपक्षी विधायकों में नोंक झोंक भी हुई. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि हरियाणा के लोगों ने मिलकर उनका किडनैप कराया. राजस्थान में किडनैप करके उन्हें हरियाणा लाया गया.

इसके अलावा सदन में MLA वरुण चौधरी ने बिजली के खंभे का मुद्दा उठाया. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसका जवाब दिया. ऐसा कोई मामला है तो मुझे बताएं मैं कार्रवाई करूंगा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामले का मैं खुद भुक्तभोगी हूं. जिसकी संपत्ति में खंभा लगाया जाये उसे किराया मिलना चाहिए.

विधायक नैना चौटाला ने चरखी दादरी के अस्पताल का मुद्दा उठाया. नैना चौटाला ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब है. अस्पताल में x-ray मशीन का टाइम बढ़ाया जाए. CHC में भी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाएं. इसका जवाब देते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन का ऑर्डर कर दिया गया है. जल्द ही मशीनें उपलब्ध करा दी जायेंगी.

सदन में अब तक क्या हुआ.

  1. सदन में पहले दिन जहां कांग्रेस ने हंगामा किया वहीं दूसरे दिन की कार्यवाही में अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. आज की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा रहेगी. विधानसभा सत्र की शुरुआत के 2 दिन हंगामेदार रहे.
  2. बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सत्र के शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च के जरिए कांग्रेस पार्टी ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. फिर चाहे महिला कोच के यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह के मामले की हो या फिर महंगाई, बेरोजगारी, किसान सरपंचों और परिवार पहचान पत्र का मुद्दा. इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा.
  3. वहीं दूसरे दिन सदन के अंदर चाचा भतीजा की जबरदस्त नोंकझोंक भी देखने को मिली. इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर हिसार में हवाई अड्डे की जमीन की खरीद के मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान अभय चौटाला ने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल भी किया. जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अभय चौटाला को नेम किया और उन्हें 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया गया.
  4. जननायक जनता पार्टी के विधायक की ओर से उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया गया. जिसे सदन में पास कर दिया गया. इसे विशेषाधिकार हनन कमेटी को भेज दिया गया. जिस पर मानसून सत्र तक फैसला आएगा. पहले दिन खासतौर पर विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार को जमकर घेरा. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की लेकिन सरकार की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया. सरकार की तरफ से कहा गया कि जोशी साबित होने से पहले उनके क्या कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती हालांकि सरकार ने उनके खेल विभाग को उनसे वापस ले लिया है. लेकिन कांग्रेस ने हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट किया.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र: हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा भतीजे में हुआ विवाद, अभय चौटाला दो दिन के लिए निष्कासित

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भिवानी में हुए नासिर जुनैद मर्डर केस भी उठा. कांग्रेस विधायक इलियास ने सदन में ये मुद्दा उठाया. बोलेरो के अंदर दो युवकों के कंकाल के मामले पर बहस के दौरान सत्ता और विपक्षी विधायकों में नोंक झोंक भी हुई. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि हरियाणा के लोगों ने मिलकर उनका किडनैप कराया. राजस्थान में किडनैप करके उन्हें हरियाणा लाया गया.

इसके अलावा सदन में MLA वरुण चौधरी ने बिजली के खंभे का मुद्दा उठाया. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसका जवाब दिया. ऐसा कोई मामला है तो मुझे बताएं मैं कार्रवाई करूंगा. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामले का मैं खुद भुक्तभोगी हूं. जिसकी संपत्ति में खंभा लगाया जाये उसे किराया मिलना चाहिए.

विधायक नैना चौटाला ने चरखी दादरी के अस्पताल का मुद्दा उठाया. नैना चौटाला ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब है. अस्पताल में x-ray मशीन का टाइम बढ़ाया जाए. CHC में भी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाएं. इसका जवाब देते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन का ऑर्डर कर दिया गया है. जल्द ही मशीनें उपलब्ध करा दी जायेंगी.

सदन में अब तक क्या हुआ.

  1. सदन में पहले दिन जहां कांग्रेस ने हंगामा किया वहीं दूसरे दिन की कार्यवाही में अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. आज की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा रहेगी. विधानसभा सत्र की शुरुआत के 2 दिन हंगामेदार रहे.
  2. बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सत्र के शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च के जरिए कांग्रेस पार्टी ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथों लिया. फिर चाहे महिला कोच के यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह के मामले की हो या फिर महंगाई, बेरोजगारी, किसान सरपंचों और परिवार पहचान पत्र का मुद्दा. इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा.
  3. वहीं दूसरे दिन सदन के अंदर चाचा भतीजा की जबरदस्त नोंकझोंक भी देखने को मिली. इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर हिसार में हवाई अड्डे की जमीन की खरीद के मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान अभय चौटाला ने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल भी किया. जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अभय चौटाला को नेम किया और उन्हें 2 दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया गया.
  4. जननायक जनता पार्टी के विधायक की ओर से उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया गया. जिसे सदन में पास कर दिया गया. इसे विशेषाधिकार हनन कमेटी को भेज दिया गया. जिस पर मानसून सत्र तक फैसला आएगा. पहले दिन खासतौर पर विपक्ष ने मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार को जमकर घेरा. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की लेकिन सरकार की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया. सरकार की तरफ से कहा गया कि जोशी साबित होने से पहले उनके क्या कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती हालांकि सरकार ने उनके खेल विभाग को उनसे वापस ले लिया है. लेकिन कांग्रेस ने हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट किया.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र: हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा भतीजे में हुआ विवाद, अभय चौटाला दो दिन के लिए निष्कासित

Last Updated : Feb 22, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.