चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन है. 7वें दिन सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल से बजट सत्र के 7वें दिन की शुरुआत होगी. जिसमें विपक्ष सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेर सकता है. वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर ली है.
सदन के 7वें दिन भी हंगामा रहने के आसार
दो से तीन बजे तक करीब एक घंटे तक प्रश्नकाल चलेगा. जिसके बाद करीब 3 बजे से जीरो ऑवर की शुरुआत होगी. जिसमें विधायक अपनी विधानसभा के मुद्दों को सदन में उठा सकेंगे. विपक्ष सदन की अवधि बढ़ाने को लेकर भी मांग कर सकता है. सातवें दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं.
शून्यकाल की कार्यवाही में विपक्ष की तरफ से कई मुद्दों पर दिए स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की जा सकती है. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की तरफ से नशे पर चर्चा की मांग को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग उठाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- सुरजेवाला का मैथमेटिक्स थोड़ा कमजोर, उसे मजबूत करना पड़ेगा- सीएम
वहीं शून्यकाल के बाद सदन में बजट पर चर्चा आरंभ होगी. जिसमें विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा. इसके साथ ही विधानसभा में विपक्ष के विधायकों की तरफ से सदन की अवधि बढ़ाए जाने की मांग फिर से उठाई जा सकती है.