ETV Bharat / state

डार्क ज़ोन में इजराइली विधि से खेती करने पर 85% सब्सिडी देंगे- जेपी दलाल - डिजिटल चैट कृषि मंत्री जेपी दलाल

ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश में किसानों की खरीदी गई फसल की पेमेंट, योजनाओं और मुआवजे से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां भी साझा की.

haryana agriculture minister jp dalal on farmers and migrant labors in lockdown
ईटीवी भारत के डिजिटल चैट में कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:28 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन में हरियाणा में सबसे ज्यादा अगर किसी पर मार पड़ी तो वो हैं किसान. रबी की कटाई का सीजन और ऊपर से मजदूरों का प्रवास ने हरियाणा के किसानों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करवाया. फिलहाल किसान मंडी में अपनी फसल पहुंचा चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा ने 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल से सीधी बात की. उनसे सवाल किए कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने किसानों के हित में क्या कदम उठाए हैं.

'डिजिटल चैट' में ईटीवी भारत हरियाणा के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने जेपी दलाल से किसानों की पेमेंट, फसलों की खरीददारी और आर्थिक संकट से निपटने के लिए किसानों के लिए सरकार की रणनीति से जुड़े तमाम गंभीर सवाल किए. जिनका हरियाणा के कृषि मंत्री ने जवाब दिया.

ईटीवी भारत के 'डिजिटल चैट' में हरियाणा के कृषि मंत्री से खास बातचीत

सवाल- गेहूं की खेती नहीं करने की अपील करने पर आप विकल्प क्या दे रहे हैं?

कृषि मंत्री- सीएम मनोहर लाल ने कल अपील की है, मेरा पानी, मेरी विरासत नारे के साथ डार्क जोन के 8 क्षेत्रों में धान की वैकल्पिक फसलों को बोने की प्राथना की. सीएम ने किसानों पूरी तरह से धान नहीं बोने के लिए नहीं कहा है, सीएम ये अपील कर रहे हैं कि किसान 50% धान की फसल बोना कम कर दे. इसके लिए किसानों को जो नुकसान होगा उसके बदले सरकार किसान के खाते में 7 हजार रुपये डालेगी.

कृषि मंत्री ने अपील की आप कपाल, मक्का, बाजरा की फसलों के साथ-साथ बागवानी और फलों की खेती को अपना सकते हैं. ड्रिप विधि से सिंचाई के लिए हरियाणा में 85% तक सब्सिडी है. कृषि मंत्री ने कहा कि गन्ना बोने से भी धान की फसल का एक-तिहाई पानी उपयोग होता है.

हरियाणा सरकार को केंद्रीय सरकार की तरफ से 1200 करोड़ रुपये मिला है. हमने विभाग की तरफ से घोषणा की है कि डार्क जोन में इजराइल विधि से सिंचाई करने पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का फैसला किया है. टपका विधि से 10-15 प्रतिशत पानी से उतनी ही फसल पैदा हो जाती है. हमारे किसान ये सोचते थे कि फ्लड सिंचाई से फसल ज्यादा होती है, लेकिन उससे घास उगती है. जबकी ड्रिप विधि से सिंचाई कर पौधे को पानी देने से पैदावार ज्यादा होती है.

सवाल: वैक्लपिक फसल उगाने का कानून तो नहीं है, अपील से काम चलेगा?

कृषि मंत्री: जब सही नीयत से काम किया जाए तो समाज, किसान, गांव साथ होता है. जैसे कि लॉकडाउन में मोदी जी ने लोगों से जो अपील की लोगों ने माना है. हरियाणा का किसान भी सीएम की अपील को मानेगा है. ऐसा नहीं हो कि हरियाणा का किसान अपने बच्चों के लिए एक बूंद पानी ना छोड़ कर जाए.

आज से 6 से 8 महीने बाद मैं आपको डाटा दूंगा कि एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र के किसान को डाइवर्सिफाई किया है. धान की बजाय गन्ने पर, कपास पर, दालों पर और मक्का पर सफल खेती शुरू किया है. हमने मक्का की खेती करने के लिए किसानों कहा है. इसके लिए खरीद में हम एमएसपी पर खरीददारी करेंगे, हम बीज भी उपलब्ध करवाएंगे. हमने ये पट्टे की जमीन पर शर्त रखी है कि इस खेत में धान नहीं बोएंगे.

सवाल: वैकल्पिक खेती करने के बाद फसल को बेचने के लिए मार्केट की व्यवस्था क्या है?

कृषि मंत्री: हरियाणा पहला प्रदेश है जो किसानों का पूरा बाजरा लगभग दोगूने दाम पर खरीदा. इस खरीद में हमें घाटा हुआ है, फिर भी हम प्रदेश के किसानों से वादा करते हैं कि जो किसाना मक्का, दालें बोएंगे उसकी 100 प्रतिशत फसल सरकार खरीदेगी. हम किसान को घाटा नहीं होने देंगे.

ये पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

चंडीगढ़: लॉकडाउन में हरियाणा में सबसे ज्यादा अगर किसी पर मार पड़ी तो वो हैं किसान. रबी की कटाई का सीजन और ऊपर से मजदूरों का प्रवास ने हरियाणा के किसानों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करवाया. फिलहाल किसान मंडी में अपनी फसल पहुंचा चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा ने 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल से सीधी बात की. उनसे सवाल किए कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने किसानों के हित में क्या कदम उठाए हैं.

'डिजिटल चैट' में ईटीवी भारत हरियाणा के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने जेपी दलाल से किसानों की पेमेंट, फसलों की खरीददारी और आर्थिक संकट से निपटने के लिए किसानों के लिए सरकार की रणनीति से जुड़े तमाम गंभीर सवाल किए. जिनका हरियाणा के कृषि मंत्री ने जवाब दिया.

ईटीवी भारत के 'डिजिटल चैट' में हरियाणा के कृषि मंत्री से खास बातचीत

सवाल- गेहूं की खेती नहीं करने की अपील करने पर आप विकल्प क्या दे रहे हैं?

कृषि मंत्री- सीएम मनोहर लाल ने कल अपील की है, मेरा पानी, मेरी विरासत नारे के साथ डार्क जोन के 8 क्षेत्रों में धान की वैकल्पिक फसलों को बोने की प्राथना की. सीएम ने किसानों पूरी तरह से धान नहीं बोने के लिए नहीं कहा है, सीएम ये अपील कर रहे हैं कि किसान 50% धान की फसल बोना कम कर दे. इसके लिए किसानों को जो नुकसान होगा उसके बदले सरकार किसान के खाते में 7 हजार रुपये डालेगी.

कृषि मंत्री ने अपील की आप कपाल, मक्का, बाजरा की फसलों के साथ-साथ बागवानी और फलों की खेती को अपना सकते हैं. ड्रिप विधि से सिंचाई के लिए हरियाणा में 85% तक सब्सिडी है. कृषि मंत्री ने कहा कि गन्ना बोने से भी धान की फसल का एक-तिहाई पानी उपयोग होता है.

हरियाणा सरकार को केंद्रीय सरकार की तरफ से 1200 करोड़ रुपये मिला है. हमने विभाग की तरफ से घोषणा की है कि डार्क जोन में इजराइल विधि से सिंचाई करने पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का फैसला किया है. टपका विधि से 10-15 प्रतिशत पानी से उतनी ही फसल पैदा हो जाती है. हमारे किसान ये सोचते थे कि फ्लड सिंचाई से फसल ज्यादा होती है, लेकिन उससे घास उगती है. जबकी ड्रिप विधि से सिंचाई कर पौधे को पानी देने से पैदावार ज्यादा होती है.

सवाल: वैक्लपिक फसल उगाने का कानून तो नहीं है, अपील से काम चलेगा?

कृषि मंत्री: जब सही नीयत से काम किया जाए तो समाज, किसान, गांव साथ होता है. जैसे कि लॉकडाउन में मोदी जी ने लोगों से जो अपील की लोगों ने माना है. हरियाणा का किसान भी सीएम की अपील को मानेगा है. ऐसा नहीं हो कि हरियाणा का किसान अपने बच्चों के लिए एक बूंद पानी ना छोड़ कर जाए.

आज से 6 से 8 महीने बाद मैं आपको डाटा दूंगा कि एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र के किसान को डाइवर्सिफाई किया है. धान की बजाय गन्ने पर, कपास पर, दालों पर और मक्का पर सफल खेती शुरू किया है. हमने मक्का की खेती करने के लिए किसानों कहा है. इसके लिए खरीद में हम एमएसपी पर खरीददारी करेंगे, हम बीज भी उपलब्ध करवाएंगे. हमने ये पट्टे की जमीन पर शर्त रखी है कि इस खेत में धान नहीं बोएंगे.

सवाल: वैकल्पिक खेती करने के बाद फसल को बेचने के लिए मार्केट की व्यवस्था क्या है?

कृषि मंत्री: हरियाणा पहला प्रदेश है जो किसानों का पूरा बाजरा लगभग दोगूने दाम पर खरीदा. इस खरीद में हमें घाटा हुआ है, फिर भी हम प्रदेश के किसानों से वादा करते हैं कि जो किसाना मक्का, दालें बोएंगे उसकी 100 प्रतिशत फसल सरकार खरीदेगी. हम किसान को घाटा नहीं होने देंगे.

ये पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.