चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जहां डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जिला स्तर पर यह बदलाव किया है. ट्रांसफर की लिस्ट में 9 ऐसे इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं जो जिला मुख्यालय में तैनात थे. अब उन्हें फील्ड में ट्रांसफर किया गया है. शत्रुजीत कपूर ने डीजीपी बनने के बाद पहली बार 15 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं.
पंचकूला एंटी करप्शन ब्यूरो से तीन और अंबाला एसीबी से एक ट्रांसफर हुआ है. बता दें कि डीजीपी बनने से पहले शत्रुजीत कपूर एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख थे. वर्तमान में शत्रुजीत कपूर के पास हरियाणा पुलिस प्रमुख है. इसके अलावा, जब शत्रुजीत कपूर एसीबी के प्रमुख रहे तो उस वक्त उनके द्वारा कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी. भ्रष्टाचार के मामले में नकेल कसने में इस सरकार में उनका भी अहम योगदान माना जाता है.
बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो वैसे भी सुर्खियों में रहता है. एसीबी हरियाणा में लगातार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. फिर चाहे बात आईएएस अधिकारियों की हो या फिर अन्य अधिकारियों की एंटी करप्शन ब्यूरो अपनी मुहिम को जारी रखे हुए हैं. ऐसे में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर्स के तबादलों के बाद देखना होगा कि इसका कितना असर हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में होता है.