चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी लगातार अपने कुनबे को बढ़ाती जा रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा में 10 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन पार्टी ने टारगेट पार करते हुए उससे ज्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया है. इसके बाद चंडीगढ़ में आज आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, अशोक तंवर और निर्मल सिंह मौजूद थे.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि एक महीने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया था. जिसके तहत प्रदेश में 11 लाख 77 हजार 241 सदस्य 10 अप्रैल तक बनाए गए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे अधिक सदस्य पार्टी से जुड़े. आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया गया. उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंत तक हरियाणा में पार्टी संगठन की घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को दबाने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वो सभी देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया को 1 महीने से बंद करके रखा गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए. सीबीआई ने जब फर्जी केस में हमारे नेता को बुलाया तो सभी प्रदेशों में प्रदर्शन किया गया. हरियाणा से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे, हरियाणा के 700 से 800 सदस्यों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से सीबीआई कार्यालय के बाहर बैठे, हमारे पंजाब और दिल्ली के मंत्रियों को घसीटकर ले जाया गया.
हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा की सभी सरकारों के प्रति लोगों का रोष बढ़ रहा है. जब हमने सदस्यता अभियान चलाया तो उसमें आए आंकड़े भी ऐसे नजर आए. सबसे ज्यादा सदस्य मुख्यमंत्री के क्षेत्र करनाल से आम आदमी पार्टी से जुड़े. दूसरे नम्बर पर उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र उचाना और तीसरे नम्बर पर जगाधरी से जोकि शिक्षा मंत्री का क्षेत्र है.
अनुराग ढांडा ने बताया कि सीएम के क्षेत्र में 34 हजार 654 रजिस्ट्रेशन हुई है. उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र उचना में 25 हजार 60 जबकि शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में 24 हजार 550 रजिस्ट्रेशन हुई है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता निर्मल सिंह ने कहा कि देश में बीजेपी द्वारा विपक्ष को डराया धमकाया जा रहा है. जबरन एजेंसियों का दबाव बनाया जा रहा है, जो उनकी पार्टी में जाता है वो दूध का धुला हो जाता है. वहीं, अशोक तंवर ने कहा कि पूरे देश में जो आक्रोश वर्तमान लीडरशिप के खिलाफ है. हर वर्ग को दुखी किया गया है जिसका परिणाम मेम्बरशिप ड्राइव में निकल कर आया है.
वहीं, अनुराग ढांडा ने मंत्री संदीप सिंह को लेकर कहा कि 21 या 22 अप्रैल को उनके घर पेहवा में घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्रेन मैपिंग के नाम पर मामले को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि हमें जानकारी है कि एसआईटी के पास ऐसे सबूत है जिससे इस मामले में ब्रेन मैपिंग की जरूरत नहीं है. इस मामले में अभी तक चार्जशीट नहीं दायर की जा रही है ,जबकि इसमें समझौते का दबाव डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के दौरान होने वाले झगड़े के निपटान के लिए बनेगा कानून- सीएम