चंडीगढ़: 5 जुलाई को मोदी सरकार बजट पेश करने जा रही है. आम जनता चाहे वो किसान हो, मजदूर हो, सरकारी कर्मचारी हो, छात्र हो या फिर ग्रहणी हर कोई बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठा है.
अगर बात किसानों की करें तो पिछली बार के बजट में भी मोदी सरकार ने किसानों को कई बड़े तोहफे दिए थे. इन तोहफों में किसान को हर साल 6 महीने की रकम देना शामिल है. क्या मोदी सरकार इस बार फिर ऐसा ही कोई तोहफा किसानों को देगी. इस पर हैफेड के चेयरमैन सुभाष कटयाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ये भी पढ़: हिसार के गांव में मिले दो डिफ्यूज बम, मौके पर पहुंची आर्मी और पुलिस
सुभाष कटयाल ने उम्मीद जताई कि इस बार के बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार के बजट में सिंचाई, किसानों के लिए लोन, खेती को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाओं और योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है.