ETV Bharat / state

सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शायराना अंदाज, गीता भुक्कल बोली- 'शायरी नहीं शर्म आनी चाहिए' - etv bharat haryana

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र का सोमवार को दूसरा दिन (Haryana Assembly winter session) रहा. सोमवार को सदन में पूरा दिन भर्ती घोटालों को लेकर चर्चा होती रही. वहीं कांग्रेस ने भर्ती घोटालों को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार करने पर गीता भुक्कल ने ज्ञानचंद गुप्ता का आभार प्रकट किया.

Geeta Bhukkal statement on second day of Assembly
Geeta Bhukkal statement on second day of Assembly
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है. जिसके बाद से सदन में विपक्ष सरकार को लगातार भर्ती घोटालों को लेकर घेरने में जुटा हुआ है. सोमवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (Haryana Assembly winter session) कांग्रेस द्वारा हरियाणा में भर्ती घोटाले को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया गया. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वीकार कर लिया. काम रोको प्रस्ताव के स्वीकार करने पर विधायक गीता भुक्कल ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और सरकार पर जमकर हमला बोला.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कहा (Geeta Bhukkal) कि विधानसभा अध्यक्ष ने काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं, लेकिन सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है. गीता भुक्कल ने कहा कि हम सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग कर रहे हैं. ताकि जो लोग इन घोटालों के पीछे हैं उन्हें सामने लाया जा सके.

सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शायराना अंदाज, गीता भुक्कल बोली- 'शायरी नहीं शर्म आनी चाहिए'

ये भी पढ़ें- 'मैं तो चिराग हूं, दुश्मनी मेरी अंधेरे से है, हवा तो यूं ही मेरे खिलाफ रहती है', मुख्यमंत्री ने सदन में शायरी कर दिया विपक्ष को जवाब

उन्होंने कहा कि एचपीएससी के अधिकारी के पास से करोड़ों रुपए बरामद होना, इस बात का साफ संकेत है कि इन घोटालों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. गीता भुक्कल ने बताया कि घोटालों की जांच को लेकर हमने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भी ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा गीता भुक्कल ने कहा कि घोटालों की जांच के अलावा हमने एचपीएससी को भंग करने की भी मांग रखी है.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सदन में शायराना अंदाज को लेकर गीता भुक्कल ने कहा कि इस समय प्रदेश का युवा संकट में है, प्रदेश संकट में है और मुख्यमंत्री शायरी कर रहें है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतने गंभीर मुद्दे पर जिस तरह से सदन में शायरी कर रहे थे, वह शर्मनाक था. सरकार को शायरी नहीं बल्कि शर्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त करने से जांच पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश की जनता सरकार की हर चाल को समझती है, इसलिए सरकार को इन घोटालों की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Winter session: सदन में दूसरे दिन भी गूंजा भर्ती घोटाले का मुद्दा, अभय चौटाला ने सीएम से पूछे तीखे सवाल

गीता भुक्कल ने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार एचपीएससी के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती ? एचपीएससी के चेयरमैन, सचिव और सदस्य या सरकार में शामिल लोग जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए सरकार को उन सभी से पूछताछ कर उन्हें जांच में शामिल करना चाहिए. तभी इन घोटालों की परतें खुल पाएंगी. गीता भुक्कल ने कहा कि अगले 2 दिनों में भी विपक्ष अपनी बात को जोरदार तरीके से रखेगा. अन्य कई मांगे हैं जो सरकार के सामने रखी जाएंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है. जिसके बाद से सदन में विपक्ष सरकार को लगातार भर्ती घोटालों को लेकर घेरने में जुटा हुआ है. सोमवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन (Haryana Assembly winter session) कांग्रेस द्वारा हरियाणा में भर्ती घोटाले को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाया गया. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वीकार कर लिया. काम रोको प्रस्ताव के स्वीकार करने पर विधायक गीता भुक्कल ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और सरकार पर जमकर हमला बोला.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कहा (Geeta Bhukkal) कि विधानसभा अध्यक्ष ने काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं, लेकिन सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है. गीता भुक्कल ने कहा कि हम सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग कर रहे हैं. ताकि जो लोग इन घोटालों के पीछे हैं उन्हें सामने लाया जा सके.

सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शायराना अंदाज, गीता भुक्कल बोली- 'शायरी नहीं शर्म आनी चाहिए'

ये भी पढ़ें- 'मैं तो चिराग हूं, दुश्मनी मेरी अंधेरे से है, हवा तो यूं ही मेरे खिलाफ रहती है', मुख्यमंत्री ने सदन में शायरी कर दिया विपक्ष को जवाब

उन्होंने कहा कि एचपीएससी के अधिकारी के पास से करोड़ों रुपए बरामद होना, इस बात का साफ संकेत है कि इन घोटालों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. गीता भुक्कल ने बताया कि घोटालों की जांच को लेकर हमने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भी ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा गीता भुक्कल ने कहा कि घोटालों की जांच के अलावा हमने एचपीएससी को भंग करने की भी मांग रखी है.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सदन में शायराना अंदाज को लेकर गीता भुक्कल ने कहा कि इस समय प्रदेश का युवा संकट में है, प्रदेश संकट में है और मुख्यमंत्री शायरी कर रहें है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतने गंभीर मुद्दे पर जिस तरह से सदन में शायरी कर रहे थे, वह शर्मनाक था. सरकार को शायरी नहीं बल्कि शर्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त करने से जांच पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश की जनता सरकार की हर चाल को समझती है, इसलिए सरकार को इन घोटालों की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Winter session: सदन में दूसरे दिन भी गूंजा भर्ती घोटाले का मुद्दा, अभय चौटाला ने सीएम से पूछे तीखे सवाल

गीता भुक्कल ने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सरकार एचपीएससी के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती ? एचपीएससी के चेयरमैन, सचिव और सदस्य या सरकार में शामिल लोग जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए सरकार को उन सभी से पूछताछ कर उन्हें जांच में शामिल करना चाहिए. तभी इन घोटालों की परतें खुल पाएंगी. गीता भुक्कल ने कहा कि अगले 2 दिनों में भी विपक्ष अपनी बात को जोरदार तरीके से रखेगा. अन्य कई मांगे हैं जो सरकार के सामने रखी जाएंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.