चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी मौजदू रहे. बादल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद मनप्रीत सिंह ने कहा कि आप उस पार्टी के साथ कैसे काम कर सकते हैं जो खुद से युद्ध कर रही है? पार्टी में इतनी गुटबाजी है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मनप्रीत सिंह ने कहा कि, एक को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है, दूसरे को विधायक दल का नेता बनाया जाता है और ये गुट आपस में लड़ते हैं. हर राज्य में ऐसी स्थिति है, कांग्रेस का यही हाल है. इतना ही नहीं बादल ने अमित शाह को शेर कह दिया था. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि राजनीति में बहुत कम मौके मिले हैं. मैं एक 'शेर' से मिला हूं, कुछ दिन पहले एक 'शेर' से मिला हूं और वो हैं भारत के गृह मंत्री अमित शाह. उन्होंने पंजाब के बारे में दिल को छू लेने वाली बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब ने भारत के लिए 400 हमले झेले.
हम लोग मिलकर पंजाब का विकास सुनिश्चित कराएंगे. वहीं, मनप्रीत सिंह बादल ने इस्तीफे में लिखा कि यह लिखते हुए मैं बेहद दुखी महसूस कर रहा हूं कि मुझे कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है. सात साल पहले मैंने पीपुल्स पार्टी का विलय कांग्रेस में कर किया था. मैंने यह फैसला कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए लिया था. गौर रहे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब से गुजरी थी, तब भी मनप्रीत सिंह बादल उसमें दिखाई नहीं दिए थे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah haryana Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, CM ने की बैठक
बता दें कि मनप्रीत बादल पांच बार विधायक और 2 बार पंजाब के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. अकाली दल से निष्कासित होने के बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब बनाई थी. बाद में मनप्रीत ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. उन्होंने भाकपा और शिअद के साथ मिलकर साझा मोर्चा बनाया था, लेकिन चुनाव में इस मोर्चे का वोट शेयर महज 6 फीसदी ही रह गया था. मनप्रीत ने जब शिअद से रास्ते अलग किए थे तो वह बादल सरकार में वित्त मंत्री थे.