चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कार्यकारिणी में विस्तार किया है. उन्होंने पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव नियुक्त किया है.
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला से विचार विमर्श के बाद ये फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- अगर इस्तीफा देने से सरकार गिरती है तो मैं भी इस्तीफा देने को तैयार- जगबीर मलिक
बुधवार को इनेलो कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई. नफे सिंह ने बताया कि श्याम सिंह राणा चौधरी देवी लाल के समय के साथी रहे हैं और उन्होंने पार्टी के लिए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं.