ETV Bharat / state

हरियाणा: गरीबी में जी रहा ये गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर, सरकार से खफा होकर तोड़ डाली ट्रॉफी, बच्चों को स्पोर्ट में ना भेजने की खाई कसम - चंडीगढ़ ऑटो चालक आबिद खान

चंडीगढ़ का वो पूर्व बॉक्सर जो सिस्टम से खफा है, जिसने सालों तक बॉक्सिंग से इश्क किया. दिन रात एक कर कई मेडल देश के नाम किए, लेकिन आखिर में उसे बॉक्सिंग रिंग छोड़कर ऑटो का स्टेयरिंग थामना पड़ा.

former boxer abid khan
कभी बॉक्सिंग को छोड़ ऑटो चालक बन गया था पूर्व नेशनल बॉक्सर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:17 PM IST

चंडीगढ़: ये कहानी है आबिद खान की, जिसमें इश्क है, रुसवाई है और जुदाई भी. बॉक्सर आबिद खान, जिन्होंने कभी मुक्केबाजी की अल्लाह जैसी इबादत की थी. मुक्केबाजी के लिए जुनून ऐसा था कि दिन रात एक कर पसीना बहाया. देश के लिए कई मेडल जीते, लेकिन कोच का कोर्स करने के बाद भी जब मुक्केबाजी दो जून की रोटी ना दिला सकी तो मजबूरी में बॉक्सिंग रिंग छोड़कर आबिद खान ने ऑटो का स्टेयरिंग थाम लिया.

आबिद खान जो 80 के दशक राष्ट्रीय बॉक्सर रह चुके हैं. 25 सालों से बॉक्सिंग से दूर रहने के बाद अब फिर बॉक्सिंग उन्हें अपनी ओर खींच लाई है. आबिद खान जो पिछले काफी समय से एक ऑटो चालक के तौर पर काम कर रहे हैं और अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं, लेकिन अब उनकी जिंदगी फिर से बॉक्सिंग के साथ जुड़ गई है. 25 साल पहले बॉक्सिंग छोड़ चुके आबिद खान अब बच्चों को मुफ्त में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

80 के दशक में मेडल जीते, 90 के दशक में शील्ड तोड़ीं और अब चला रहा ऑटो, कुछ ऐसी है इस बॉक्सर की कहानी

पूर्व बॉक्सर आबिद खान ने बताया कि वो 80 के दशक में बॉक्सिंग के खिलाड़ी थे. उन्होंने कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए, जिनमें स्वर्ण पदक भी शामिल है. उनके परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि वो ज्यादा दिन अपनी बॉक्सिंग को जारी रख पाते, इसलिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से बॉक्सिंग कोच का डिप्लोमा किया ताकि कोच बनकर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार सके.

कोच बनने के बाद उन्होंने कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी. उन्होंने सेना के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को भी कई सालों तक कोचिंग दी, लेकिन इसके बाद उन्हें कहीं भी कोच की नौकरी नहीं मिली. कई सालों तक नौकरी की तलाश करने के बावजूद वो नौकरी ढूंढने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया.

former boxer abid khan
बॉक्सिंग रिंग में पूर्व बॉक्सर आबिद खान

आबिद खान बताते हैं कि वो एक कॉलेज में चपड़ासी की नौकरी के लिए एक प्रोफेसर से बात करने गए थे. वहां प्रोफेसर ने उन्हें ये कहा कि स्पोर्ट्समैन डंगरों की तरह आज सड़कों पर घूम रहे हैं. इस बात से और नौकरनी नहीं मिलने की वजह से खफा होकर उन्होंने अपनी कई शील्ड्स तोड़ दी और सर्टिफिकेट फाड़ दिए.

ये भी पढ़िए: सुबह 5 बजे उठना, दिन में घंटों का अभ्यास, 'वनवास' सहकर इस तरह तैयार होते हैं मुक्केबाज

इसके बाद आबिक छोटी-मोटी नौकरी करने लगे. कुछ समय बाद में पैसा कमाने की चाह में वो सऊदी अरब चले गए. जहां चार-पांच साल तक काम करने के बाद वो वापस भारत आ गए और साल 2004 से अब तक वो ऑटो चला कर गुजर बसर कर रहे हैं.

सिस्टम से नाराज हैं आबिद खान

आबिद खान ने कहा कि वो एक अच्छे बॉक्सर थे और उन्हें उम्मीद थी कि कोचिंग का डिप्लोमा करने के बाद उन्हें कहीं ना कहीं कोच की नौकरी जरूर मिल जाएगी, लेकिन जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब उनका इस सिस्टम से विश्वास उठ गया.

former boxer abid khan
1985 में हुए सातवें नॉर्दन इंडिया जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विनर चुने गए आबिद खान

अपने बेटों को भी नहीं बनाया खिलाड़ी

आबिद खान ने कहा कि बॉक्सिंग को लेकर उनका जैसा अनुभव रहा इससे वो खेलों से दूर हो गए थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटों को भी खेलों में नहीं डाला. छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है, जबकि बड़ा बेटा 12वीं करने के बाद नौकरी कर रहा है, लेकिन जब से उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देनी शुरू की है तब से वो अपने दोनों बेटों को भी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देने लगे हैं.

'अमीरों का खेल नहीं है बॉक्सिंग'

आबिद खान ने कहा कि बॉक्सिंग को देखना तो सब पसंद करते हैं, लेकिन बॉक्सिंग को खेलना सबके बस की बात नहीं है. अमीरों के बच्चे बॉक्सिंग जैसे खेलों में नहीं बल्कि टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे खेलों में जाते हैं क्योंकि बॉक्सिंग में मार खानी पड़ती है, चोट लगती है, इसलिए हर कोई बॉक्सिंग में नहीं आना चाहता और ना ही हर कोई बॉक्सिंग का खिलाड़ी बन सकता है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: भारत की बॉक्सर फैक्ट्री 'बीबीसी', जहां से मुक्केबाज नहीं 'मेडलबाज' निकलते हैं

अब आ रहे कई जगह से ऑफर

आबिद खान बताते हैं कि मीडिया की वजह से आज उनकी कहानी लोगों तक पहुंच चुकी है. अब उन्हें कई जगहों से ऑफर आ रहे हैं. कई बॉक्सिंग अकेडमी भी उन्हें बुला रही हैं, लेकिन वो बॉक्सिंग के जरिए पैसा नहीं कमाना चाहते हैं और ना ही किसी की मदद लेना चाहते हैं. अगर कोई मदद करना चाहता है तो उनकी मदद अकेडमी खोलने में की जाए.

former boxer abid khan
बच्चों को मुक्केबाजी के गुर सिखाते पूर्व बॉक्सर आबिद खान

ये भी पढ़िए: 'मिनी क्यूबा' के मुक्केबाजों को मदद की दरकार, बोले-सरकार साथ दे तो लगा देंगे मेडल की झड़ी

अब 25 साल बाद ही सही लेकिन आबिद खान का कोचिंग सेंटर का सपना पूरा होने जा रहा है. उनकी कहानी जानने के बाद अब बॉक्सर विजेंद्र सिंह, जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के अलावा एक्टर फरहान अख्तर उनकी मदद के लिए आगे आए हैं ताकि आबिद खान की आंखों का सपना देश के बच्चों के मुक्के पूरा करें और आबिद खान रुसवाई को रहनुमाई में बदलकर हिंदुस्तान का झंडा ऊंचा कर सकें.

चंडीगढ़: ये कहानी है आबिद खान की, जिसमें इश्क है, रुसवाई है और जुदाई भी. बॉक्सर आबिद खान, जिन्होंने कभी मुक्केबाजी की अल्लाह जैसी इबादत की थी. मुक्केबाजी के लिए जुनून ऐसा था कि दिन रात एक कर पसीना बहाया. देश के लिए कई मेडल जीते, लेकिन कोच का कोर्स करने के बाद भी जब मुक्केबाजी दो जून की रोटी ना दिला सकी तो मजबूरी में बॉक्सिंग रिंग छोड़कर आबिद खान ने ऑटो का स्टेयरिंग थाम लिया.

आबिद खान जो 80 के दशक राष्ट्रीय बॉक्सर रह चुके हैं. 25 सालों से बॉक्सिंग से दूर रहने के बाद अब फिर बॉक्सिंग उन्हें अपनी ओर खींच लाई है. आबिद खान जो पिछले काफी समय से एक ऑटो चालक के तौर पर काम कर रहे हैं और अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं, लेकिन अब उनकी जिंदगी फिर से बॉक्सिंग के साथ जुड़ गई है. 25 साल पहले बॉक्सिंग छोड़ चुके आबिद खान अब बच्चों को मुफ्त में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

80 के दशक में मेडल जीते, 90 के दशक में शील्ड तोड़ीं और अब चला रहा ऑटो, कुछ ऐसी है इस बॉक्सर की कहानी

पूर्व बॉक्सर आबिद खान ने बताया कि वो 80 के दशक में बॉक्सिंग के खिलाड़ी थे. उन्होंने कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए, जिनमें स्वर्ण पदक भी शामिल है. उनके परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि वो ज्यादा दिन अपनी बॉक्सिंग को जारी रख पाते, इसलिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से बॉक्सिंग कोच का डिप्लोमा किया ताकि कोच बनकर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधार सके.

कोच बनने के बाद उन्होंने कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी. उन्होंने सेना के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को भी कई सालों तक कोचिंग दी, लेकिन इसके बाद उन्हें कहीं भी कोच की नौकरी नहीं मिली. कई सालों तक नौकरी की तलाश करने के बावजूद वो नौकरी ढूंढने में सफल नहीं हो सके. जिसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया.

former boxer abid khan
बॉक्सिंग रिंग में पूर्व बॉक्सर आबिद खान

आबिद खान बताते हैं कि वो एक कॉलेज में चपड़ासी की नौकरी के लिए एक प्रोफेसर से बात करने गए थे. वहां प्रोफेसर ने उन्हें ये कहा कि स्पोर्ट्समैन डंगरों की तरह आज सड़कों पर घूम रहे हैं. इस बात से और नौकरनी नहीं मिलने की वजह से खफा होकर उन्होंने अपनी कई शील्ड्स तोड़ दी और सर्टिफिकेट फाड़ दिए.

ये भी पढ़िए: सुबह 5 बजे उठना, दिन में घंटों का अभ्यास, 'वनवास' सहकर इस तरह तैयार होते हैं मुक्केबाज

इसके बाद आबिक छोटी-मोटी नौकरी करने लगे. कुछ समय बाद में पैसा कमाने की चाह में वो सऊदी अरब चले गए. जहां चार-पांच साल तक काम करने के बाद वो वापस भारत आ गए और साल 2004 से अब तक वो ऑटो चला कर गुजर बसर कर रहे हैं.

सिस्टम से नाराज हैं आबिद खान

आबिद खान ने कहा कि वो एक अच्छे बॉक्सर थे और उन्हें उम्मीद थी कि कोचिंग का डिप्लोमा करने के बाद उन्हें कहीं ना कहीं कोच की नौकरी जरूर मिल जाएगी, लेकिन जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब उनका इस सिस्टम से विश्वास उठ गया.

former boxer abid khan
1985 में हुए सातवें नॉर्दन इंडिया जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विनर चुने गए आबिद खान

अपने बेटों को भी नहीं बनाया खिलाड़ी

आबिद खान ने कहा कि बॉक्सिंग को लेकर उनका जैसा अनुभव रहा इससे वो खेलों से दूर हो गए थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटों को भी खेलों में नहीं डाला. छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है, जबकि बड़ा बेटा 12वीं करने के बाद नौकरी कर रहा है, लेकिन जब से उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देनी शुरू की है तब से वो अपने दोनों बेटों को भी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देने लगे हैं.

'अमीरों का खेल नहीं है बॉक्सिंग'

आबिद खान ने कहा कि बॉक्सिंग को देखना तो सब पसंद करते हैं, लेकिन बॉक्सिंग को खेलना सबके बस की बात नहीं है. अमीरों के बच्चे बॉक्सिंग जैसे खेलों में नहीं बल्कि टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे खेलों में जाते हैं क्योंकि बॉक्सिंग में मार खानी पड़ती है, चोट लगती है, इसलिए हर कोई बॉक्सिंग में नहीं आना चाहता और ना ही हर कोई बॉक्सिंग का खिलाड़ी बन सकता है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: भारत की बॉक्सर फैक्ट्री 'बीबीसी', जहां से मुक्केबाज नहीं 'मेडलबाज' निकलते हैं

अब आ रहे कई जगह से ऑफर

आबिद खान बताते हैं कि मीडिया की वजह से आज उनकी कहानी लोगों तक पहुंच चुकी है. अब उन्हें कई जगहों से ऑफर आ रहे हैं. कई बॉक्सिंग अकेडमी भी उन्हें बुला रही हैं, लेकिन वो बॉक्सिंग के जरिए पैसा नहीं कमाना चाहते हैं और ना ही किसी की मदद लेना चाहते हैं. अगर कोई मदद करना चाहता है तो उनकी मदद अकेडमी खोलने में की जाए.

former boxer abid khan
बच्चों को मुक्केबाजी के गुर सिखाते पूर्व बॉक्सर आबिद खान

ये भी पढ़िए: 'मिनी क्यूबा' के मुक्केबाजों को मदद की दरकार, बोले-सरकार साथ दे तो लगा देंगे मेडल की झड़ी

अब 25 साल बाद ही सही लेकिन आबिद खान का कोचिंग सेंटर का सपना पूरा होने जा रहा है. उनकी कहानी जानने के बाद अब बॉक्सर विजेंद्र सिंह, जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के अलावा एक्टर फरहान अख्तर उनकी मदद के लिए आगे आए हैं ताकि आबिद खान की आंखों का सपना देश के बच्चों के मुक्के पूरा करें और आबिद खान रुसवाई को रहनुमाई में बदलकर हिंदुस्तान का झंडा ऊंचा कर सकें.

Last Updated : Apr 20, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.