चंडीगढ: हरियाणा के गुरुग्राम-मानेसर में फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसकी जानकारी सीएमओ हरियाणा के ट्विटर से दी गई है. बता दें कि, इस केंद्र से विक्रेताओं, एमएसएसई और मार्केट को बढ़ावा मिलने के साथ ही हजारों स्थानीय नौकरियां भी सृजित होंगी.
-
हरियाणा के गुरुग्राम-मानेसर में Flipkart के सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र से विक्रेताओं, MSME और मार्किट को बढ़ावा मिलने के साथ ही हजारों स्थानीय नौकरियां भी होंगी सृजित। pic.twitter.com/7oUzXJLWxx
— CMO Haryana (@cmohry) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरियाणा के गुरुग्राम-मानेसर में Flipkart के सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र से विक्रेताओं, MSME और मार्किट को बढ़ावा मिलने के साथ ही हजारों स्थानीय नौकरियां भी होंगी सृजित। pic.twitter.com/7oUzXJLWxx
— CMO Haryana (@cmohry) October 8, 2020हरियाणा के गुरुग्राम-मानेसर में Flipkart के सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र से विक्रेताओं, MSME और मार्किट को बढ़ावा मिलने के साथ ही हजारों स्थानीय नौकरियां भी होंगी सृजित। pic.twitter.com/7oUzXJLWxx
— CMO Haryana (@cmohry) October 8, 2020
एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
दरअसल, अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, एमएसएमई (MSME) एक तरह की स्कीम है, जिसकी शुरुआत छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने लिए की गई थी. इसके तहत सरकार छोटे उद्योगों को अनेक प्रकार से फायदे पहुंचाने का प्रयास करती है. इस स्कीम के तहत छोटे उद्योगों को 3 भागों में बांटा गया है- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग.
एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से छोटी-छोटी कंपनियां सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं. वहीं, लघु उद्योग से सम्बंधित कई सरकारी स्कीम्स ऐसी हैं, जिनका लाभ आप बिना एमएसएमई के रजिस्ट्रेशन के नहीं ले सकते हैं. इसलिए यदि आप उद्यमी हैं तो आपकी कंपनी या फर्म एमएसएमई में पंजीकृत अवश्य होनी चाहिए, ताकि आप भी इसका लाभ उठा सकें.
सीएमओ हरियाणा के ट्विटर हैंडल पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक गुरुग्राम के मानेसर में फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े आपूर्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी और फ्लिपकार्ट का केंद्र प्रदेश में स्थापित होने से हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरियां भी पैदा होंगी. प्रदेश सरकार का मानना है कि एमएसएमई मार्केट को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़िए: दर्दनाक हादसा: गोहाना में ट्रैक्टर-कार के बीच हुई टक्कर, कार में सवार तीन लोग जिंदा जले