चंडीगढ़: करनाल जिले के झींडा गांव में बिजली के तार टूटने से करंट लगकर किसान सूरत सिंह की पांच भैंसों की मौत हो गई और तीन पशु गंभीर अवस्था में झुलस गए. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई. इस वायरल खबर पर अब बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने संज्ञान लिया है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मामले की जांच कर किसान को विभागीय तौर पर उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं. झींडा गांव के किसान सूरत सिंह ने बताया कि रविवार को पशुओं के बाड़े में बिजली के तार टूट कर गिर गए थे. उस वक्त किसान सूरत सिंह की 12 भैंसे बाड़े में बंधी हुई थी और बिजली के तार टूटने से करंट लगने पर पांच भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पशु झुलस गए.
किसान सूरत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी, जिसके बाद भैंसों का पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है. एक्सईएन गगन पांडे ने कहा कि असंध क्षेत्र के झींडा गांव में बिजली की लाइन के नीचे बने बाड़े में तार टूटकर करंट लगने से कुछ पशुओं की मौत का समाचार हमें मिला है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में टिड्डी दल का आतंक, किसानों ने की मुआवजे की मांग
उन्होंने कहा कि इस मामले में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह से हमें आवश्यक कार्रवाई करते हुए किसान को मुआवजा जारी किए जाने वाले निर्देश प्राप्त हुए हैं. जिस पर संबंधित उपमंडल अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट मांगी गई है.
-
करनाल जिले में झींडा गाँव के किसान सूरत सिंह की बिजली के तार टूटने से लगे करंट कर कारण पांच भैंसों की मौत का समाचार सोशल मीडिया से मिला जिसे सुनकर बड़ा दुख हुआ। किसान के पशुओं का मुआवजा जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। @cmohry @mlkhattar
— Ch Ranjeet Singh (@Ch_RanjitSingh) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">करनाल जिले में झींडा गाँव के किसान सूरत सिंह की बिजली के तार टूटने से लगे करंट कर कारण पांच भैंसों की मौत का समाचार सोशल मीडिया से मिला जिसे सुनकर बड़ा दुख हुआ। किसान के पशुओं का मुआवजा जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। @cmohry @mlkhattar
— Ch Ranjeet Singh (@Ch_RanjitSingh) July 12, 2020करनाल जिले में झींडा गाँव के किसान सूरत सिंह की बिजली के तार टूटने से लगे करंट कर कारण पांच भैंसों की मौत का समाचार सोशल मीडिया से मिला जिसे सुनकर बड़ा दुख हुआ। किसान के पशुओं का मुआवजा जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। @cmohry @mlkhattar
— Ch Ranjeet Singh (@Ch_RanjitSingh) July 12, 2020
किसान सूरत सिंह ने बताया कि किसान के लिए फसल की तरह पशु भी अपनी संतान की तरह से होते हैं और करंट लगने से मेरी भैंसों की मौत से मैं बहुत ज्यादा सदमे में हूं. बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह जी की तरफ से मुझे फोन कर सांत्वना दी गई है और भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही कागजी कार्यवाही पूरी कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.