चंडीगढ़: सेक्टर-9 जैसे पॉश क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बार फिर से शराब कारोबारी के ऊपर गोलियां चलने की खबर सामने आई है. जिसमें की दो युवकों द्वारा शराब के ठेके के ऊपर गोलियां दागी गई. जिनकी तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई है. इस वारदात में अभी तक 2 कारिंदों के जख्मी होने की खबर है.
बता दें, कुछ दिन पहले ही शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के घर पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई थी. हमलावर अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. वहीं एक बार फिर से फायरिंग की वारदात चंडीगढ़ में सामने आई है. जिसके बाद सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं, क्योंकि कुछ दिनों के अंतराल के बीच ही एक बार फिर से शराब कारोबारी के ऊपर हमला हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग में दो लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमलावर एक कार में आए थे. जिस शराब ठेके के ऊपर फायरिंग की गई, उसके मालिक का नाम राम अवतार बत्रा है. फिलहाल, दोनों जख्मी कारिंदों की हालत ठीक है. पुलिसबल ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश शुरू हो गई है.