ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजी में आग मामला: सहेली जैसमिन को बचाने के लिए जिंदा झुलस गई पाक्षी

सेक्टर-32 के एक पीजी में अचानक आग लगने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. इसमें एक लड़की का नाम पाक्षी है, जो पंजाब के कपूरथला की रहने वाली थी. पाक्षी ने अपनी सहेली जैसमिन की जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी.

fire break out in pg at chandigarh and three girls died
fire break out in pg at chandigarh and three girls died
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 1:48 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में एक भयानक हादसा हो गया. सेक्टर-32 के एक पीजी में जबरदस्त आग लग गई है और तीन लड़कियों की जिंदा जलने से मौत हो गई. शनिवार को हुई इस घटना ने पूरे चंडीगढ़ शहर को दहला कर रख दिया है. इस हादसे में दो लड़कियां झुलस गई हैं.

सहेली को बचाने के आई पाक्षी ने गवाई अपनी जान

इस हादसे में बची जैसमिन ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय वो सो रही थी, इसलिए उसे पता नहीं चला कि आग अचानक से कैसे लग गई. इस दौरान जैसमिन की सहेली पाक्षी उसे बचाने के लिए उसके कमरे में आई, लेकिन उस समय तक आग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी.

अपनी सहेली को बचाने के लिए पाक्षी ने गंवाई अपनी जान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः सेक्टर 32 के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत

जैसमिन ने बताया कि मैंने तुरंत पीजी से बाहर छलांग लगा दी, लेकिन पाक्षी आग में ही घिर गई और वो बाहर नहीं निकल पाई. उस समय आसपास मौजूद उनका एक दोस्त उन्हें बचाने के लिए पीजी में पहुंचा, लेकिन पाक्षी को बचाया नहीं जा सका. जैसमिन ने कहा कि पाक्षी ने उसकी जान बचाने के लिए अपनी जान गवां दी.

'भाई के पास कनाडा जाना चाहती थी पाक्षी'

मृतका पाक्षी के परिजनों ने बताया कि शाम को करीब 4 बजे उनके पास फोन आया कि पाक्षी के पीजी में आग लग गई है. जिसमें वो झुलस गई है और जब तक यहां पहुंचे तब तक पाक्षी की मौत की खबर आ गई थी. उन्होंने बताया कि पाक्षी चंडीगढ़ सेक्टर-32 में एसडी कॉलेज में पढ़ती थी और कनाडा जाना चाहती थी. उन्होंने बताया कि पाक्षी का भाई पहले से ही कनाडा में रह रहा है.

fire break out in pg at chandigarh and three girls died
मृतका मुस्कान (हिसार) और रिया (कोटकपुरा) की तस्वीर

पाक्षी के इलावा इन दो लड़कियों की भी हुई मौत

चंडीगढ़ के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. पाक्षी के इलावा जिन दो लड़कियों की आग लगने से मौत हुई है. उनमें एक कोटकपुरा (पंजाब) की रहने वाली रिया है और दूसरी लड़की का नाम मुस्कान है जो हिसार (हरियाणा) की रहने वाली है.

पीजी मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

फिलहाल, पीजी में आग लगने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने पीजी के मालिक नितेश बंसल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में एक भयानक हादसा हो गया. सेक्टर-32 के एक पीजी में जबरदस्त आग लग गई है और तीन लड़कियों की जिंदा जलने से मौत हो गई. शनिवार को हुई इस घटना ने पूरे चंडीगढ़ शहर को दहला कर रख दिया है. इस हादसे में दो लड़कियां झुलस गई हैं.

सहेली को बचाने के आई पाक्षी ने गवाई अपनी जान

इस हादसे में बची जैसमिन ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय वो सो रही थी, इसलिए उसे पता नहीं चला कि आग अचानक से कैसे लग गई. इस दौरान जैसमिन की सहेली पाक्षी उसे बचाने के लिए उसके कमरे में आई, लेकिन उस समय तक आग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी.

अपनी सहेली को बचाने के लिए पाक्षी ने गंवाई अपनी जान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ः सेक्टर 32 के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत

जैसमिन ने बताया कि मैंने तुरंत पीजी से बाहर छलांग लगा दी, लेकिन पाक्षी आग में ही घिर गई और वो बाहर नहीं निकल पाई. उस समय आसपास मौजूद उनका एक दोस्त उन्हें बचाने के लिए पीजी में पहुंचा, लेकिन पाक्षी को बचाया नहीं जा सका. जैसमिन ने कहा कि पाक्षी ने उसकी जान बचाने के लिए अपनी जान गवां दी.

'भाई के पास कनाडा जाना चाहती थी पाक्षी'

मृतका पाक्षी के परिजनों ने बताया कि शाम को करीब 4 बजे उनके पास फोन आया कि पाक्षी के पीजी में आग लग गई है. जिसमें वो झुलस गई है और जब तक यहां पहुंचे तब तक पाक्षी की मौत की खबर आ गई थी. उन्होंने बताया कि पाक्षी चंडीगढ़ सेक्टर-32 में एसडी कॉलेज में पढ़ती थी और कनाडा जाना चाहती थी. उन्होंने बताया कि पाक्षी का भाई पहले से ही कनाडा में रह रहा है.

fire break out in pg at chandigarh and three girls died
मृतका मुस्कान (हिसार) और रिया (कोटकपुरा) की तस्वीर

पाक्षी के इलावा इन दो लड़कियों की भी हुई मौत

चंडीगढ़ के पीजी में आग लगने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. पाक्षी के इलावा जिन दो लड़कियों की आग लगने से मौत हुई है. उनमें एक कोटकपुरा (पंजाब) की रहने वाली रिया है और दूसरी लड़की का नाम मुस्कान है जो हिसार (हरियाणा) की रहने वाली है.

पीजी मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

फिलहाल, पीजी में आग लगने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने पीजी के मालिक नितेश बंसल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.