चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने हरियाणा के सभी प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का फैसला लिया है.
बता दें कि ये फैसला राज्य स्तरीय कोविड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया है. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि पहले प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बेड आरक्षित किए गए थे. जिन्हें अब बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा से 11,854 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ये इस साल के अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. इससे पहले गुरुवार को हरियाणा में 9,742 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़िए: शुक्रवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 11854 नए मरीज, 60 की मौत, यहां लीजिए अस्पताल और खाली बेड की जानकारी
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 4,319 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,450, सोनीपत से 915, हिसार से 885, करनाल से 616 और पंचकूला से 453 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.