चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. सत्र के पांचवे दिन भी सदन में हंगामे के आसार हैं. विपक्ष सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेर सकता है.
बजट सत्र के चौथे दिन रहा हंगामा
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई थी. सदन में विधायकों ने कई सवाल पूछे जबकि कई मुद्दों पर सदन में गहमा गहमी भी देखने को मिली थी.
राम कुमार कश्यप के गौशालाओं से जुड़े सवाल के जवाब में पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 602 गौशालाएं हैं. प्रदेश की 26 गौशालाओं में कुल 14 पशु चिकित्सक और 26 पशुधन विकास सहायक हैं.
कल हुआ था 'भारत माता की जय' को लेकर हंगामा
शून्यकाल में रामकुमार गौतम ने सरकार को जमकर घेरा. भारत माता की जय बोलने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने सामने हुए. एक सवाल के जवाब में गीता भुक्कल ने बीजेपी पर तंज कसा. इसके बाद सदन का माहौल गरमा गया.
अभय चौटाला ने भ्रष्टाचार को लेकर पूछे कई सवाल
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पूछा कि 1 जनवरी 2015 से अब तक प्रदेश में कितने मामले भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए और अभी स्टेटस क्या है. वहीं सदन में गृह मंत्री अनिल विज के जवाब से अभय चौटाला ने असंतुष्टि जताई और कहा कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 2015 से लेकर 2019 तक 811 भ्रष्टाचार के केस दर्ज हुए और 567 केस कोर्ट में चल रहें है.
ये भी जानें- रोडवेज की बसों में पुलिस कर्मचारियों का किराया होना चाहिए माफ: कांग्रेस विधायक छौक्कर
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भिवानी में ढाई एकड़ अधिग्रहित जमीन पर स्कूल के मामले को उठाया. किरण ने कहा कि इस स्कूल की जमीन पर भू-माफियाओं की नज़र है. इसी मामले में सांसद धर्मबीर सिंह ने भी चिट्ठी लिखी है. सीएम ने सदन में आश्वासन दिया कि जमीन स्कूल के लिए ही है. जमीन पर कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा.
कल पेश होगा हरियाणा बजट
आपको बता दें कि 28 फरवरी को प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे. प्रश्नकाल के बाद 12 बजे सीएम मनोहर लाल 2020-21 का बजट पेश करेंगे. 2 व 3 मार्च को बजट पर चर्चा होगी.