चंडीगढ़: भारतीय महिला फेडरेशन ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया. महिला फेडरेशन का कहना है कि जम्मू में आज भी हालात ठीक नहीं हैं. फेडरेशन का कहना है कि उन्होंने वहां जाकर सभी क्षेत्र के लोगों से बात की है. बात करने पर लोगों ने बताया कि आज भी लोग डर के साए में जी रहे हैं और उनके पास खाने पीने के लिए पर्याप्त सामान तक नहीं हैं.
फेडरेशन की ओर से एक शिष्टमंडल जम्मू कश्मीर पहुंचा
भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से एक शिष्टमंडल जम्मू कश्मीर पहुंचा है. फेडरेशन के सदस्यों ने बताया अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने हर वर्ग के लोगों से बात की. जिनमें महिलाएं, बच्चे, किसान और स्टूडेंट्स शामिल हैं. फेडरेशन ने बताया कि अभी भी वहां के लोग जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं.
'जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बुरा सुलूक'
फेडरेशन के सदस्यों का कहना है कि आज जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बुरा सुलूक किया जा रहा है. उनका कहना है कि युवा लड़कों को उनके घरों से उठा लिया गया और आज तक लड़कों का पता नहीं चला है. फेडरेशन ने बताया कि ऐसे लड़कों की संख्या 14000 है.
अनुच्छेद 370 पर चर्चा का दौर
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बड़े स्तर पर चर्चा का दौर शुरू हो गया. जहां एक ओर विपक्षी राजनीतिक दलों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भी अपने पक्ष पर अड़ी रही. कई सामाजिक संगठनों ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के मुद्दे पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा- धारा 370 नेहरू की जिद की देन है
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया
बता दें कि 5 अगस्त को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश और राज्य के पुनर्गठन का बिल पेश किया था. इस ऐलान के साथ ही सरकार ने कश्मीर घाटी के राजनीतिक नेताओं को नजरबंद कर दिया. इंटरनेट सहित अन्य संचार सेवाएं रोक दी गईं और पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई थी.