दिल्ली/ चंडीगढ़:लोकसभा 2019 चुनाव का परिणाम आज आने वाला. कुछ ही वक्त में सामने आ जाएगा कि कौन इस चुनाव का चैंपियन होगा.ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने NDA को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. वही मतगणना के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं की आशंका जताई गई है.
गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को अलर्ट भेजा गया है. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बरकरार रखने को कहा है.
गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों को सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने को कहा गया है. मंत्रालय ने ये कदम वोटों की गिनती में बाधा पैदा करने और हिंसा भड़काने को लेकर ये कदम उठाया है.