ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, कहां तक पहुंची 'अन्नादाता' के संघर्ष की लड़ाई - लाल किला उपद्रव

पिछले साल 26 नवंबर को शुरू हुए किसान आंदोलन को 200 दिन (farmers agitation 200 days) का वक्त बीत चुका है. इन 200 दिनों के बाद किसान आंदोलन कहां तक पहुंचा है और किसान आंदोलन की मुख्य घटनाएं क्या रहीं. इस रिपोर्ट में पढ़िए-

farmers protest 200 days
किसान आंदोलन के 200 दिन
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: 26 नवंबर 2020 की सुबह, वैसे तो हर रोज की तरह आम ही थी, लेकिन दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डरों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी. बॉर्डर पूरी तरह से सील थे. कई लेयर की नाकाबंदी की गई थी. कंटीली तारें और हथियारों से लेस जवान बॉर्डरों पर खड़े थे. ये सभी कड़े इंतजाम किसानों ( farmers protest) को दिल्ली जाने से रोकने के लिए किए गए थे.

दरअसल, किसानों की ओर से 26 नवंबर की सुबह कृषि कानूनों (three agriculture laws 2020) के विरोध में दिल्ली कूच का ऐलान तिया गया था. यही नहीं हरियाणा पुलिस की ओर से भी कई नेशनल हाइवे कई जगह से खोद दिए गए, ताकि किसान किसी भी हाल में देश की राजधानी तक ना पहुंच पाएं.

farmers protest seven months complete
किसान आंदोलन के 200 दिन

ये भी पढ़िए: हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना

शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन

भले ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन किसान तो दिल्ली जाने की ठान चुके थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि हरियाणा-पंजा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बेरिकेट्स को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से किसानों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. कई जगह पुलिस और किसानों में टकराव हुआ और किसानों पर पानी की बौछारें की गई, लेकिन सभी बाधाओं को लांघते हुए किसान आखिरकार 27 नवंबर की सुबह दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच ही गए.

farmers protest 200 days
किसानों को रोकने के लिए पुलिस की तैयारी

बुज़ुर्ग सिख पर जवान की लाठी

यूं तो अबतक किसान आंदोलन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन पुलिस की लाठी खाते बुजुर्ग की तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हुई थी. तस्वीर में अर्धसैनिक बल का एक जवान बुज़ुर्ग सिख किसान को लाठी मारता नजर आ रहा था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं.

old farmer lathicharge
बुजुर्ग किसान पर लाठीचार्ज की तस्वीर

बुजुर्ग महिंदर कौर की वायरल तस्वीर

जवान की लाठी खाते बुजुर्ग किसान की तस्वीर के अलावा पंजाब की रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ये दोनों महिलाएं, बठिंडा की महिंदर कौर और बरनाला की जनगीर कौर किसान आंदोलन का चेहरा बन गई थीं. जिनकी चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई.

farmers protest 200 days
किसान आंदोलन में शामिल महिंदर कौर

फर्श पर बैठ अपना खाना खाते किसान

किसानों और सरकार के बीच अक्टूबर महीने में पहले दौर की बैठक हुई थी. इसी कड़ी में 5 दिसबंर को भी किसानों और सरकार के बीच कई घंचों की वार्ता हुई. इस दौरान किसान नेता लंच ब्रेक के दौरान अपने साथ लाया खाना खाते नजर आए थे. फर्श पर बैठकर खाना खाते किसानों की तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी. हालांकि अगले दौर की वार्ता के दौरान केंद्री कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी किसानों के साथ खाना खाते नजर आए थे.

ये भी पढ़िए: लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पहुंचा कुरुक्षेत्र, किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

लाल किला उपद्रव

भारत के इतिहास का वो 'काला' दिन, जब लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया गया था. दरअसल, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था. इस दौरान नई दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसान और पुलिस भिड़ गए थे. प्रदर्शनकारियों में से कई ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और स्मारक में घुसकर धार्मिक झंडा भी फहराया.

red fort violence case
लाल किला उपद्रव की तस्वीर

...जब रोए थे राकेश टिकैत

ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुए उपद्रव के बाद किसान आंदोलन ठंडा पड़ा दिखाई दे रहा था. कई किसान बॉर्डर से घर लौट रहे थे. ऐसा लगने लगा कि पुलिस अब आंदोलनकारियों पर एक्शन ले सकती है और उन्हें हटा सकती है. इसके बाद भारी पुलिस बल को गाजीपुर बॉर्डर भेजा गया. जिसके बाद मीडिया के सामने किसान नेता राकेश टिकैट फूट फूटकर. माना जाता है कि राकेश टिकैत के आंसूओं ने किसान आंदोलन में नई जान फूकी थी.

ये भी पढ़िए: Toolkit case: कंवरपाल गुर्जर का सुरजेवाला को जवाब, शर्म बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को आनी चाहिए

किसान आंदोलन और टूल किट विवाद!

टूलकिट विवाद स्वीडन की जानी-मानी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था. दिशा पर किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट को एडिट करने और इससे जुड़ी चीजे आगे भेजने का आरोप था.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'दुष्‍कर्म हॉटस्‍पॉट'

टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन स्खल पर पश्चिम बंगाल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया. पुलिस की ओर से इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. वहीं इस बीच ट्विटर पर #दुष्कर्म_हॉटस्पॉट_आन्दोलनजीवी हैशटैग वायरल हो गया. बीजेपी के कई नेताओं ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए.

rakesh tikait and gurnam singh chaduni
चढ़ूनी Vs टिकैत हुआ किसान आंदोलन?

टिकैत और चढ़ूनी में साख की लड़ाई

किसान आंदोलन के दो प्रमुख चेहरे राकेश टिकैथ और गुरनाम चढूनी में भी वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. हालांकि दोनों किसान नेताओं ने हमेशा इसे नकार दिया, लेकिन ऐसे कई मौके देखने को मिली जहां दोनों किसान नेताओं में दूरियां और बयानों में एक दूसरे के प्रति तल्खी साफ तौर पर देखी गई.

किसान आंदोलन का चुनावों पर असर

किसान आंदोलन के दौरान कई चुनाव हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी को खासा नुकसान हुआ. किसान आंदोलन से बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ. जहां पंचायत चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से पिछड़ गई. हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा, जिसे किसानों ने अपनी जीत के तौर पर पेश किया.

ये भी पढ़िए: 26 जून को पूरे देश में प्रदर्शन करेगा संयुक्त मोर्चा, राजभवनों का घेराव करेंगे किसान

बहरहाल किसान आंदोलन को 200 दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी किसानों का ये आंदोलन वहीं नजर आ रहा है, जहां से किसानों ने इसकी शुरुआत की थी. हालांकि 7 महीने पूरे होने पर किसानों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 7 महीने पूरे हो गए हैं, सरकार बात नहीं कर रही है तो राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए. 26 जून को देशभर में राजभवन के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा.

चंडीगढ़: 26 नवंबर 2020 की सुबह, वैसे तो हर रोज की तरह आम ही थी, लेकिन दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डरों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी. बॉर्डर पूरी तरह से सील थे. कई लेयर की नाकाबंदी की गई थी. कंटीली तारें और हथियारों से लेस जवान बॉर्डरों पर खड़े थे. ये सभी कड़े इंतजाम किसानों ( farmers protest) को दिल्ली जाने से रोकने के लिए किए गए थे.

दरअसल, किसानों की ओर से 26 नवंबर की सुबह कृषि कानूनों (three agriculture laws 2020) के विरोध में दिल्ली कूच का ऐलान तिया गया था. यही नहीं हरियाणा पुलिस की ओर से भी कई नेशनल हाइवे कई जगह से खोद दिए गए, ताकि किसान किसी भी हाल में देश की राजधानी तक ना पहुंच पाएं.

farmers protest seven months complete
किसान आंदोलन के 200 दिन

ये भी पढ़िए: हरियाणा में चढ़ूनी ने किसान आंदोलन को दी हवा! पानीपत से हजारों किसानों के साथ सिंघु बॉर्डर रवाना

शंभू बॉर्डर पर वॉटर कैनन

भले ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन किसान तो दिल्ली जाने की ठान चुके थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि हरियाणा-पंजा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बेरिकेट्स को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से किसानों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. कई जगह पुलिस और किसानों में टकराव हुआ और किसानों पर पानी की बौछारें की गई, लेकिन सभी बाधाओं को लांघते हुए किसान आखिरकार 27 नवंबर की सुबह दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच ही गए.

farmers protest 200 days
किसानों को रोकने के लिए पुलिस की तैयारी

बुज़ुर्ग सिख पर जवान की लाठी

यूं तो अबतक किसान आंदोलन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन पुलिस की लाठी खाते बुजुर्ग की तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हुई थी. तस्वीर में अर्धसैनिक बल का एक जवान बुज़ुर्ग सिख किसान को लाठी मारता नजर आ रहा था. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं.

old farmer lathicharge
बुजुर्ग किसान पर लाठीचार्ज की तस्वीर

बुजुर्ग महिंदर कौर की वायरल तस्वीर

जवान की लाठी खाते बुजुर्ग किसान की तस्वीर के अलावा पंजाब की रहने वाली दो बुजुर्ग महिलाओं की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ये दोनों महिलाएं, बठिंडा की महिंदर कौर और बरनाला की जनगीर कौर किसान आंदोलन का चेहरा बन गई थीं. जिनकी चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई.

farmers protest 200 days
किसान आंदोलन में शामिल महिंदर कौर

फर्श पर बैठ अपना खाना खाते किसान

किसानों और सरकार के बीच अक्टूबर महीने में पहले दौर की बैठक हुई थी. इसी कड़ी में 5 दिसबंर को भी किसानों और सरकार के बीच कई घंचों की वार्ता हुई. इस दौरान किसान नेता लंच ब्रेक के दौरान अपने साथ लाया खाना खाते नजर आए थे. फर्श पर बैठकर खाना खाते किसानों की तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी. हालांकि अगले दौर की वार्ता के दौरान केंद्री कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी किसानों के साथ खाना खाते नजर आए थे.

ये भी पढ़िए: लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पहुंचा कुरुक्षेत्र, किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

लाल किला उपद्रव

भारत के इतिहास का वो 'काला' दिन, जब लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया गया था. दरअसल, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था. इस दौरान नई दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसान और पुलिस भिड़ गए थे. प्रदर्शनकारियों में से कई ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए और स्मारक में घुसकर धार्मिक झंडा भी फहराया.

red fort violence case
लाल किला उपद्रव की तस्वीर

...जब रोए थे राकेश टिकैत

ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुए उपद्रव के बाद किसान आंदोलन ठंडा पड़ा दिखाई दे रहा था. कई किसान बॉर्डर से घर लौट रहे थे. ऐसा लगने लगा कि पुलिस अब आंदोलनकारियों पर एक्शन ले सकती है और उन्हें हटा सकती है. इसके बाद भारी पुलिस बल को गाजीपुर बॉर्डर भेजा गया. जिसके बाद मीडिया के सामने किसान नेता राकेश टिकैट फूट फूटकर. माना जाता है कि राकेश टिकैत के आंसूओं ने किसान आंदोलन में नई जान फूकी थी.

ये भी पढ़िए: Toolkit case: कंवरपाल गुर्जर का सुरजेवाला को जवाब, शर्म बीजेपी को नहीं बल्कि कांग्रेस को आनी चाहिए

किसान आंदोलन और टूल किट विवाद!

टूलकिट विवाद स्वीडन की जानी-मानी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था. दिशा पर किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट को एडिट करने और इससे जुड़ी चीजे आगे भेजने का आरोप था.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'दुष्‍कर्म हॉटस्‍पॉट'

टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन स्खल पर पश्चिम बंगाल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया. पुलिस की ओर से इस मामले में केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. वहीं इस बीच ट्विटर पर #दुष्कर्म_हॉटस्पॉट_आन्दोलनजीवी हैशटैग वायरल हो गया. बीजेपी के कई नेताओं ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए.

rakesh tikait and gurnam singh chaduni
चढ़ूनी Vs टिकैत हुआ किसान आंदोलन?

टिकैत और चढ़ूनी में साख की लड़ाई

किसान आंदोलन के दो प्रमुख चेहरे राकेश टिकैथ और गुरनाम चढूनी में भी वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली. हालांकि दोनों किसान नेताओं ने हमेशा इसे नकार दिया, लेकिन ऐसे कई मौके देखने को मिली जहां दोनों किसान नेताओं में दूरियां और बयानों में एक दूसरे के प्रति तल्खी साफ तौर पर देखी गई.

किसान आंदोलन का चुनावों पर असर

किसान आंदोलन के दौरान कई चुनाव हुए जिसमें सत्ताधारी बीजेपी को खासा नुकसान हुआ. किसान आंदोलन से बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ. जहां पंचायत चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से पिछड़ गई. हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा, जिसे किसानों ने अपनी जीत के तौर पर पेश किया.

ये भी पढ़िए: 26 जून को पूरे देश में प्रदर्शन करेगा संयुक्त मोर्चा, राजभवनों का घेराव करेंगे किसान

बहरहाल किसान आंदोलन को 200 दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी किसानों का ये आंदोलन वहीं नजर आ रहा है, जहां से किसानों ने इसकी शुरुआत की थी. हालांकि 7 महीने पूरे होने पर किसानों की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 7 महीने पूरे हो गए हैं, सरकार बात नहीं कर रही है तो राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए. 26 जून को देशभर में राजभवन के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.