ETV Bharat / state

योग दिवस पर फरीदाबाद पुलिस ने किया ऐसा धांसू ट्वीट, हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:38 PM IST

योग दिवस पर फरीदाबाद पुलिस ने ऐसा ट्वीट किया है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. फरीदाबाद पुलिस ने योग दिवस के इवेंट को एक गिरफ्तार अपराधी से कनेक्ट किया और कुछ ऐसा लिख दिया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखिए फरीदाबाद पुलिस का ये लोटपोट कर देने वाला ट्वीट.

faridabad police funny tweet on yoga day
faridabad police funny tweet on yoga day

चंडीगढ़: आज देश और दुनिया में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जा रहा है. योग दिवस पर लोग सोशल मीडिया पर योगा करते हुए की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. आम लोगों से लेकर राजनेता और फिल्मी सितारे भी योग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन योग दिवस पर अगर सबसे अनोखा पोस्ट किसी ने किया है तो उसमें सबसे ऊपर है फरीदाबाद पुलिस (faridabad police).

जी हां, फरीदाबाद पुलिस ने योग दिवस के मौके पर एक अपराधी की फोटो शेयर कर ट्वीट किया है. पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से लिखा, 'इनका पूर्ण पद्मासन देख अच्छे-अच्छे योग गुरु अपनी चटाई समेट लें. #रिस्क_ओफ़_लिविंग के संस्थापक सदस्य. 'इल्म नहीं चिलम' समाज-बंटाधार आंदोलन के रीढ़ की हड्डी. ख़ास हाथरस का गांजा इधर बेचते हैं. पुलिस की कुदृष्टि पड़ गई और जेल पहुंच गए.

faridabad police funny tweet on yoga day
फरीदाबाद पुलिस का धांसू ट्वीट.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद पुलिस का लाफ्टर अवतारः अपराधियों का दे रही ऐसा धांसू परिचय, पढ़कर आप की भी हो जाएगी 'मौज'

फरीदाबाद पुलिस के इस फनी ट्वीट (faridabad police funny tweet) को अभी तक 657 लाइक्स मिल चुके हैं और 206 यूजर्स ने इसे रिट्वीट किया है. यूजर्स फरीदाबाद पुलिस के इस लाफ्टर अवतार पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अभी तो 8 नंबरी है ऐसे ही रहा तो जल्दी 10 नंबरी बन जायेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी भाषा में एफआईआर भी लिखते हैं क्या???

फरीदाबाद पुलिस ने बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस के फनी ट्वीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई लोग तो यही पूछ रहे हैं कि आखिर ये ट्वीट लिखता कौन है. क्योंकि ट्वीट में देसीपन और हरियाणवी टच से लोग काफी रिलेट कर पा रहे हैं.

चंडीगढ़: आज देश और दुनिया में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मनाया जा रहा है. योग दिवस पर लोग सोशल मीडिया पर योगा करते हुए की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. आम लोगों से लेकर राजनेता और फिल्मी सितारे भी योग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन योग दिवस पर अगर सबसे अनोखा पोस्ट किसी ने किया है तो उसमें सबसे ऊपर है फरीदाबाद पुलिस (faridabad police).

जी हां, फरीदाबाद पुलिस ने योग दिवस के मौके पर एक अपराधी की फोटो शेयर कर ट्वीट किया है. पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीट अकाउंट से लिखा, 'इनका पूर्ण पद्मासन देख अच्छे-अच्छे योग गुरु अपनी चटाई समेट लें. #रिस्क_ओफ़_लिविंग के संस्थापक सदस्य. 'इल्म नहीं चिलम' समाज-बंटाधार आंदोलन के रीढ़ की हड्डी. ख़ास हाथरस का गांजा इधर बेचते हैं. पुलिस की कुदृष्टि पड़ गई और जेल पहुंच गए.

faridabad police funny tweet on yoga day
फरीदाबाद पुलिस का धांसू ट्वीट.

ये भी पढे़ं- फरीदाबाद पुलिस का लाफ्टर अवतारः अपराधियों का दे रही ऐसा धांसू परिचय, पढ़कर आप की भी हो जाएगी 'मौज'

फरीदाबाद पुलिस के इस फनी ट्वीट (faridabad police funny tweet) को अभी तक 657 लाइक्स मिल चुके हैं और 206 यूजर्स ने इसे रिट्वीट किया है. यूजर्स फरीदाबाद पुलिस के इस लाफ्टर अवतार पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अभी तो 8 नंबरी है ऐसे ही रहा तो जल्दी 10 नंबरी बन जायेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसी भाषा में एफआईआर भी लिखते हैं क्या???

फरीदाबाद पुलिस ने बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस के फनी ट्वीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कई लोग तो यही पूछ रहे हैं कि आखिर ये ट्वीट लिखता कौन है. क्योंकि ट्वीट में देसीपन और हरियाणवी टच से लोग काफी रिलेट कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.