यमुनानगर: महामारी के दौर के बावजूद हरियाणा के यमुनानगर जिले के आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department in Yamunanagar) ने इस बार पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा रिवेन्यू देकर रिकॉर्ड बनाया है. जहां बीते साल 144.4 करोड़ का राजस्व इकट्ठा किया गया था, तो वहीं इस बार 161.6 करोड़ राजस्व इकट्ठा किया गया है और अभी ये वित्तीय वर्ष 40 फीसदी बाकी है.
एक्साइज कमिश्नर ने जानकारी दी कि आबकारी विभाग द्वारा 100 करोड़ रुपये अधिक राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में उप ठेकों की भी संख्या बढ़ाई गई है. पिछले साल जिले में 137 उप ठेके थे. वहीं इस साल 149 उप ठेके के बनाए गए थे. इनसे जहां पिछले साल 3 करोड का राजस्व आया था तो वहीं इस साल यह राजस्व 4 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 32 फीसदी ज्यादा है.
ये पढे़ं- Panipat Crime News: परिवार गया था शिमला घूमने, चोरों ने घर से उड़ाए 17 लाख के गहने और 2 लाख कैश
बता दें कि ठेकों का फाइनेंसियल ईयर अभी बाकी है. आबकारी एवं कराधान विभाग को और ज्यादा राजस्व आने का अंदेशा है. फिलहाल अभी तक 12 फीसदी ज्यादा राजस्व प्राप्त हो चुका है. जो यमुनानगर जिला आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए रिकॉर्ड आंकड़ा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP