चंडीगढ़: सेक्टर- 17 के शॉपिंग प्लाजा को वेंडर्स फ्री जोन बनाने के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन इसकी खोई खूबसूरती को फिर से वापस लाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए यहां पर कई अलग-अलग तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. यहां पर आए दिन कई तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं. पूरे सेक्टर-17 के शॉपिंग प्लाजा को फूलों वाले गमलों से सजा दिया गया है और यहां पर साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
सेक्टर-17 में चल रही इलेक्ट्रिक गाड़ियां
इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन ने नई पहल करते हुए यहां पर ई-कार्ट यानी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी चलानी शुरू कर दी है. शॉपिंग प्लाजा में 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रखा गया है. जो सुबह से शाम तक पूरे सेक्टर प्लाजा में घूमती रहती हैं और लोगों को मुफ्त में एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाती हैं. ये गाड़ियां उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जो ज्यादा चल नहीं सकते.
इन गाड़ियों के चलने पर ना तो किसी तरह का कोई शोर होता है और ना ही ये प्रदूषण फैलाती हैं. एक गाड़ी में करीब 8 लोग बैठ सकते हैं. गाड़ी के अंदर एक छोटी सी स्क्रीन भी लगाई गई है. जिसमें चंडीगढ़ की खूबसूरती को दिखाते विज्ञापन चलते हैं और इस स्क्रीन में जीपीएस भी लगाया गया है.
ये भी पढे़ं- रोहतक में दोबारा बढ़ी ठंड और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल
साथ ही ये गाड़ियां काफी अच्छे डिजाइन की हैं. जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग लोग आसानी से चढ़-उतर सकते हैं. फिलहाल ये गाड़ियां सेक्टर 17 के शॉपिंग प्लाजा में ही घूमती हैं और लोगों को एक दूसरी एक से दूसरी जगह जाने में मदद करती हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इन गाड़ियों को सेक्टर 17 के बस स्टैंड तक भी भेजा जाएगा.