ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार का समय तय, ये रहा कार्यक्रम

निर्वाचन आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए अधिसूचित चुनाव कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को आकाशवाणी पर प्रचार के लिए समय और तिथियों का आवंटन किया है.

चुनाव कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को मिला प्रचार का समय
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 7:09 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने चार राष्ट्रीय पार्टियों को चुनावों के मद्देनजर दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए ड्रॉ के माध्यम से समय और तिथियों का आवंटन किया है. जिसमें इनेलो, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी शामिल हुई.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी और आईएनएलडी तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई को 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं. एक मई को भाजपा को शाम 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 और 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है.

इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.20. बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण के लिए दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है.

चुनाव कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को मिला प्रचार का समय

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र हिसार पर प्रसारण के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग भेजनी होंगी. रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है. इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे और 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे और बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे तक रहेगा.

इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे और 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा. इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण का समय निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी. पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरिटी लेटर और स्क्रिप्ट देना अनिवार्य है.

चंडीगढ़: मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने चार राष्ट्रीय पार्टियों को चुनावों के मद्देनजर दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए ड्रॉ के माध्यम से समय और तिथियों का आवंटन किया है. जिसमें इनेलो, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी शामिल हुई.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी और आईएनएलडी तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई को 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं. एक मई को भाजपा को शाम 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 और 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है.

इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.20. बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण के लिए दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है.

चुनाव कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को मिला प्रचार का समय

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र हिसार पर प्रसारण के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग भेजनी होंगी. रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है. इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे और 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे और बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे तक रहेगा.

इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे और 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा. इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण का समय निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी. पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरिटी लेटर और स्क्रिप्ट देना अनिवार्य है.

 चार पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को ड्रा ऑफ लॉट्स माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए समय व तिथियों का आवंटन किया गया। 

चंडीगढ़,  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के लिए अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के तहत छठे चरण में हरियाणा में 12 मई, 2019 को होने वाले 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव के मद्देनजर दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में चार पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों नामत: इनेलो, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी को ड्रा ऑफ लॉट्स  के माध्यम से समय व तिथियों का आवंटन किया गया। 

मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के लिए अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के तहत छठे चरण में हरियाणा में 12 मई, 2019 को होने वाले 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव के मद्देनजर दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में चार पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों नामत: इनेलो, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी को ड्रा ऑफ लोटï्स के माध्यम से समय व तिथियों का आवंटन किया गया। इस कार्यक्रम में  दूरदर्शन व आकाशवाणी पर इनेलो को क्रमश: 50 व 40 मिनट जबकि भारतीय जनता पार्टी को 10-10 मिनट तथा बहुजन समाज पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 5-5 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस ने दूरदर्शन पर समय लेने के लिए आवेदन नहीं किया था।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी    ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी व आईएनएलडी सहित तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई 2019 तक 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं। एक मई को भाजपा को सांय 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी पार्टी को 4.00 से 4.10 तथा 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 बजे तथा 4.10 से 4.20 बजे तक व बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण हेतू तय किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र, हिसार पर प्रसारण हेतू मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग हेतू भेजनी होगी। रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे व 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे तथा बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे, तक रहेगा। इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30  बजे व 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा। इसी दिन आईएनसी को  1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण हेतू समय निर्धारित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी। पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरटी लेटर व स्क्रिप्ट देनी अनिवार्य है।

https://drive.google.com/file/d/15LrGYiz3AwYOE8R7ZFAZlT-5872LA3Ds/view?usp=sharing




Last Updated : Apr 9, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.