चंडीगढ़: मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने चार राष्ट्रीय पार्टियों को चुनावों के मद्देनजर दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए ड्रॉ के माध्यम से समय और तिथियों का आवंटन किया है. जिसमें इनेलो, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी शामिल हुई.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी और आईएनएलडी तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई को 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं. एक मई को भाजपा को शाम 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 और 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है.
इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.20. बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण के लिए दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है.
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र हिसार पर प्रसारण के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग भेजनी होंगी. रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है. इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे और 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे और बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे तक रहेगा.
इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे और 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा. इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण का समय निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी. पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरिटी लेटर और स्क्रिप्ट देना अनिवार्य है.