ETV Bharat / state

अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

वैसे तो 2020 कोरोना वायरस और लॉकडाउन में ही गुजर गया, लेकिन फिर भी नए साल 2021 की शुरुआत करने से पहले साल 2020 की 20 बड़ी बातें जान लेते हैं. जान लेते हैं कि इस साल हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया.

9937224
9937224
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:25 AM IST

चंडीगढ़: 21वीं सदी का वो साल जिसने पूरे विश्व को लॉकडाउन और क्वारंटीन का मतलब बताया. वो साल जिसकी शुरुआत से ही लोग इसके जल्द से जल्द बीत जाने की दुआएं कर रहे हैं. जी हां वही साल 2020 जिसके खत्म होने में अब चंद दिन बचे हैं, लेकिन 2020 के अंत में भी जो खत्म नहीं हुआ, वो है कोरोना वायरस और इस महामारी की वैक्सीन बन जाने का इंतजार.

हरियाणा में कोरोना वायरस

आबादी के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुल्क भारत भी साल 2020 में कोरोना की जद में आया. देश में कोरोना के केस बढ़े तो हरियाणा भी पीछे नहीं रहा. कोरोना का संक्रमण देखते ही देखते हरियाणा में भी फैल गया, लेकिन राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच चुका है. जो देश में टॉप के पांच राज्यों में आता है. वहीं अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में अब तक 2899 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

आम से लेकर खास तक कोरोना की चपेट में

जब हरियाणा में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ने लगे तो क्या आम और क्या खास. हर कोई इसकी चपेट में आने लगा. एक वक्त तो ऐसा आया जब विधानसभा सत्र से पहले हरियाणा की आधी से ज्यादा कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव थी. फिर वो सीएम मनोहर लाल हों विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता हों या फिर पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता.

लॉकडाउन और प्रवासी मजदूर

मार्च महीना आपके और हमारे लिए शायद घरों में रहकर कुछ ना करने का रहा, लेकिन यही मार्च का महीना प्रवासी मजदूरों के लिए मार्च करने का रहा. भूख और प्यास, प्रवासी मजदूरों को सैकड़ों या फिर हजारों किलोमीटर तक पैदल ले गई. इस दौरान हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 96 स्पेशल ट्रेनें और 5500 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई.आंकड़ों के मुताबिक करीब 3,26000 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा सरकार ने उनके घर तक पहुंचाया.

थैंक्यू, कोरोना वॉरियर्स

इसके साथ ही 2020 जाते-जाते हमें पुलिस और डॉक्टर्स पर भरोसा करना भी सिखा गया. पुलिस सड़कों पर और डॉक्टर्स अस्पताल में कोरोना के खिलाफ कवच बन हमारी सुरक्षा करते रहे. इस दौरान कॉरोना वॉरियर्स हमारे लिए कई-कई दिन अपने घर-परिवार से दूर रहे तो कई ऐसे भी कॉरोना वॉरियर्स थे जिन्होंने हमारे लिए अपना जीवन तक दांव पर लगा दिया.

उद्योग धंधे चौपट

24 मार्च 2020. साल का वो दिन जब पहली बार 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन लगा. जब लोग घरों में लॉक थे तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से मारूती जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी का प्रोडक्शन करीब 50 दिनों तक मानेरस प्लांट में ठप रहा. इसके अलावा अंबाला में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट और पानीपत का इंडस्ट्रियल एरिया भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहा.

कोरोना की वजह से राजस्व घाटा

लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई. हरियाणा सरकार को लॉकडाउन के दौरान करीब 16000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व घाटा उठाना पड़ा. इस आर्थिक बोझ के चलते प्रदेश सरकार 10,000 करोड़ से ऊपर का अतिरिक्त कर्ज भी ले चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो 1966 से लेकर 2014 तक हरियाणा का कर्ज 70 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन सिर्फ साढ़े तीन साल में, मार्च 2018 तक ये कर्ज 90 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया. जो अब 2 लाख करोड़ के करीब पहुंचता जा रहा है

हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ी

कोरोना वायरस की वजह से इस साल हरियाणा में बेरोजगारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. कई कंपनियां बंद हो गई. कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई. मजदूरों को मनरेगा में काम तक नहीं मिला. बड़े पदों पर काम करने वाले लोग इस दौरान सब्जी बेचते नज़र आए. CMIE (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा की रही, ये 25.6% थी.

कोरोना काल में भर्तियां रुकी

हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में खर्चे कम करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर एक साल के लिए रोक लगा दी. वहीं हर साल बढ़ने वाला महंगाई भत्ता भी इस साल सरकारी कर्मचारियों को नहीं गिया गया. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी पर भी रोक लगा दी गई.

विदेश जाना महज सपना रह गया

एक तरफ जहां सरकारी भर्तियों पर एक साल की रोक लगी तो वहीं दूसरी तरफ कॉलेज बंद होने की वजह से कई छात्रों का प्लेसमेंट भी रुक गया. वहीं विदेश जाकर पढ़ाई या फिर नौकरी करने वालों का सपना भी कोरोना के चलते अधूरा रह गया, क्योंकि लॉकडाउन के चलते फ्लाइट्स या तो बंद थी या फिर कैंसिल.

लॉकडाउन के दौरान कृषि

लॉकडाउन ने जहां उद्योग जगत की कमर तोड़ी तो वहीं इस दौरान कृषि एक मात्र ऐसा सेक्टर था. जिसपर लॉकडाउन का ज्यादा असर नहीं पड़ा बल्कि एग्रीकल्चर सेक्टर में लॉकडाउन के दौरान और बाद में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि लॉकडॉउन के दौरान मजदूरों की कमी देखी गई जिससे किसानों पर 2 से 4% ज्यादा बोझ पड़ा, लेकिन फसलों के उत्पादन पर किसानों को कोई नुकसान सहना नहीं पड़ा. हरियाणा में इस साल फसलों का उत्पादन पिछले सालों के मुकाबले में 25% ज्यादा रहा.

कोरोना काल और चुनाव

कोरोना काल में हुआ बरोदा उपचुनाव काफी बदला-बदला नजर आया. प्रचार से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. इस दौरान जहां ऑनलाइन रैलियों पर जोर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और कोविड-19 मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग करने का प्रावधान किया गया.

स्कूल बंद और ऑनलाइन पढ़ाई

2020... वो साल, जब होली से पड़ी छुट्टियां दिवाली तक भी जारी रहीं और बच्चों की ये छुट्टी कब तक जारी रहेंगी, इसका अभी भी कुछ पता नहीं है. हालांकि इस दौरान बच्चे पहली बार क्लासरूम से दूर अपने घरों में ऑनलाइन पढ़ाई करते नजर आए.

लॉकडाउन, खेल और खिलाड़ी

जब खेल जगत पर कोरोना की मार पड़ी तो इससे हरियाणवी खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे. कई बड़े टूर्नामेंट्स जैसे टोक्यो ओलंपिक. जिनके लिए हरियाणा के खिलाड़ी सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्हें रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा पहली बार कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में ना होकर वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान जब स्टेडियम बंद हुए तो खिलाड़ी घरों में पसीना बहाते भी नजर आए.

कोरोना ने क्राइम पर लगाया 'लॉक'!

कोरोना का खौफ अपराधियों पर भी नजर आया. हरियाणा में 2020 के शुरुआती 6 महीनों तक कई जघन्य अपराधों में भारी गिरावट दर्ज की गई. लॉकडाउन की वजह से जब पुलिस ने गश्त बढ़ाई और नाकेबंदी बढ़ी तो हरियाणा में क्राइम का ग्राफ एक दम से घट गया. सूबे में पिछले साल की तुलना में भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत 49,978 मामले दर्ज किए जबकि 2019 में इस अवधि में 51,928 मामले ही दर्ज किए गए थे. लिहाजा कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भी अपराध दर में ज्यादा तो नहीं लेकिन 3.75 फीसदी की कमी जरूर देखने को मिली.

प्रकृति के लिए वरदान बना लॉकडाउन!

जब लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद थे. फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, परिवहन के साधन सब बंद थे तो इसका असर सीधे तौर पर प्रकृति पर देखने को मिला. देश में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया. लुधियाना से हिमालय की चोटियां दिखने लगी. वहीं लॉकडाउन के दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भी साफ हवा नसीब हुई.

स्वास्थ्य सेवा में सुधार

कोरोना का कहर इटली, स्पेन और यूरोप के कई देशों में देखने को मिला. इस वायरस से ईरान और अमेरिका तक के हालात खराब हो गए, लेकिन दुनिया की सबसे दूसरी बड़ी आबादी होने के बावजूद भारत ने बहुत हद तक इसपर काबू पाया. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां हालात दूसरे राज्यों से कई बेहतर हैं. अबतक हरियाणा सरकार स्वास्थ्य पर 40 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च कर चुकी है और दूसरे प्रदेशों की तुलना में हरियाणा में कोरोना रिकवरी रेट कई गुना बेहतर है. यानी की कहा ये जा सकता है कि कोरोना काल में हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा में तेजी से सुधार देखने को मिला है.

कई ऐतिहासिक कार्यक्रम रद्द हुए

कोरोना का असर हरियाणा के कई एतिहासिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी देखने को मिला. यमुनानगर में लगने वाला कपालमोचन श्री आदिबद्री मेला कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया. वहीं देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को भी 34 साल में पहली बार स्थगित किया गया. इसके अलावा 35 साल पहले शुरू हुआ गुलदाउदी शो भी इस बार चंडीगढ़ में आयोजित नहीं किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग वाले त्यौहार

त्यौहारों पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला. रक्षा बंधन, ईद, दशहरा और दिवाली, हर त्योहार पर कोरोना की मार देखने को मिली. फेस्टिव सीजन में जहां सड़कें वीरान पड़ी रहीं तो वहीं बाजार से रौनक गायब रही. इसके अलावा कोरोना की वजह से हरियाणा में इस बार दिवाली पर सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई.

बदली शादियों की तस्वरी

कोरोना वायरस ने शादियों की तस्वीर भी बदल दी. 2020 में बारातियों और घरातियों की भीड़ पहले जैसी नहीं रही. हालांकि इस दौरान कई जामानी हस्तियां शादी के बंधन में बंधें. द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया से कोरोना काल में ही शादी की. वहीं हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने भी इसी साल एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल, जब हरियाणा में कोरोना से बदल गया चुनाव का सूरत-ए-हाल

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब बंद हो गए उद्योग, नहीं रहा रोजगार, मजदूरों को करना पड़ा पलायन

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब हरियाणा में अचानक बढ़ गई बेरोजगारी, घटा राजस्व, लेना पड़ा कर्ज

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब कोरोना के कारण चरमरा गई हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: पूरा साल सुर्खियों में रहे हरियाणा के ये 20 बड़े घटनाक्रम

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जिसने रहन-सहन और रीति रिवाज सब बदल दिया

चंडीगढ़: 21वीं सदी का वो साल जिसने पूरे विश्व को लॉकडाउन और क्वारंटीन का मतलब बताया. वो साल जिसकी शुरुआत से ही लोग इसके जल्द से जल्द बीत जाने की दुआएं कर रहे हैं. जी हां वही साल 2020 जिसके खत्म होने में अब चंद दिन बचे हैं, लेकिन 2020 के अंत में भी जो खत्म नहीं हुआ, वो है कोरोना वायरस और इस महामारी की वैक्सीन बन जाने का इंतजार.

हरियाणा में कोरोना वायरस

आबादी के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुल्क भारत भी साल 2020 में कोरोना की जद में आया. देश में कोरोना के केस बढ़े तो हरियाणा भी पीछे नहीं रहा. कोरोना का संक्रमण देखते ही देखते हरियाणा में भी फैल गया, लेकिन राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच चुका है. जो देश में टॉप के पांच राज्यों में आता है. वहीं अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में अब तक 2899 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

आम से लेकर खास तक कोरोना की चपेट में

जब हरियाणा में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ने लगे तो क्या आम और क्या खास. हर कोई इसकी चपेट में आने लगा. एक वक्त तो ऐसा आया जब विधानसभा सत्र से पहले हरियाणा की आधी से ज्यादा कैबिनेट कोरोना पॉजिटिव थी. फिर वो सीएम मनोहर लाल हों विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता हों या फिर पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता.

लॉकडाउन और प्रवासी मजदूर

मार्च महीना आपके और हमारे लिए शायद घरों में रहकर कुछ ना करने का रहा, लेकिन यही मार्च का महीना प्रवासी मजदूरों के लिए मार्च करने का रहा. भूख और प्यास, प्रवासी मजदूरों को सैकड़ों या फिर हजारों किलोमीटर तक पैदल ले गई. इस दौरान हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 96 स्पेशल ट्रेनें और 5500 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई.आंकड़ों के मुताबिक करीब 3,26000 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा सरकार ने उनके घर तक पहुंचाया.

थैंक्यू, कोरोना वॉरियर्स

इसके साथ ही 2020 जाते-जाते हमें पुलिस और डॉक्टर्स पर भरोसा करना भी सिखा गया. पुलिस सड़कों पर और डॉक्टर्स अस्पताल में कोरोना के खिलाफ कवच बन हमारी सुरक्षा करते रहे. इस दौरान कॉरोना वॉरियर्स हमारे लिए कई-कई दिन अपने घर-परिवार से दूर रहे तो कई ऐसे भी कॉरोना वॉरियर्स थे जिन्होंने हमारे लिए अपना जीवन तक दांव पर लगा दिया.

उद्योग धंधे चौपट

24 मार्च 2020. साल का वो दिन जब पहली बार 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन लगा. जब लोग घरों में लॉक थे तो दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से मारूती जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनी का प्रोडक्शन करीब 50 दिनों तक मानेरस प्लांट में ठप रहा. इसके अलावा अंबाला में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट और पानीपत का इंडस्ट्रियल एरिया भी इस दौरान पूरी तरह से बंद रहा.

कोरोना की वजह से राजस्व घाटा

लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई. हरियाणा सरकार को लॉकडाउन के दौरान करीब 16000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व घाटा उठाना पड़ा. इस आर्थिक बोझ के चलते प्रदेश सरकार 10,000 करोड़ से ऊपर का अतिरिक्त कर्ज भी ले चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो 1966 से लेकर 2014 तक हरियाणा का कर्ज 70 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन सिर्फ साढ़े तीन साल में, मार्च 2018 तक ये कर्ज 90 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया. जो अब 2 लाख करोड़ के करीब पहुंचता जा रहा है

हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़ी

कोरोना वायरस की वजह से इस साल हरियाणा में बेरोजगारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. कई कंपनियां बंद हो गई. कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई. मजदूरों को मनरेगा में काम तक नहीं मिला. बड़े पदों पर काम करने वाले लोग इस दौरान सब्जी बेचते नज़र आए. CMIE (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा की रही, ये 25.6% थी.

कोरोना काल में भर्तियां रुकी

हरियाणा सरकार ने कोरोना काल में खर्चे कम करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर एक साल के लिए रोक लगा दी. वहीं हर साल बढ़ने वाला महंगाई भत्ता भी इस साल सरकारी कर्मचारियों को नहीं गिया गया. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी पर भी रोक लगा दी गई.

विदेश जाना महज सपना रह गया

एक तरफ जहां सरकारी भर्तियों पर एक साल की रोक लगी तो वहीं दूसरी तरफ कॉलेज बंद होने की वजह से कई छात्रों का प्लेसमेंट भी रुक गया. वहीं विदेश जाकर पढ़ाई या फिर नौकरी करने वालों का सपना भी कोरोना के चलते अधूरा रह गया, क्योंकि लॉकडाउन के चलते फ्लाइट्स या तो बंद थी या फिर कैंसिल.

लॉकडाउन के दौरान कृषि

लॉकडाउन ने जहां उद्योग जगत की कमर तोड़ी तो वहीं इस दौरान कृषि एक मात्र ऐसा सेक्टर था. जिसपर लॉकडाउन का ज्यादा असर नहीं पड़ा बल्कि एग्रीकल्चर सेक्टर में लॉकडाउन के दौरान और बाद में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि लॉकडॉउन के दौरान मजदूरों की कमी देखी गई जिससे किसानों पर 2 से 4% ज्यादा बोझ पड़ा, लेकिन फसलों के उत्पादन पर किसानों को कोई नुकसान सहना नहीं पड़ा. हरियाणा में इस साल फसलों का उत्पादन पिछले सालों के मुकाबले में 25% ज्यादा रहा.

कोरोना काल और चुनाव

कोरोना काल में हुआ बरोदा उपचुनाव काफी बदला-बदला नजर आया. प्रचार से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. इस दौरान जहां ऑनलाइन रैलियों पर जोर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और कोविड-19 मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग करने का प्रावधान किया गया.

स्कूल बंद और ऑनलाइन पढ़ाई

2020... वो साल, जब होली से पड़ी छुट्टियां दिवाली तक भी जारी रहीं और बच्चों की ये छुट्टी कब तक जारी रहेंगी, इसका अभी भी कुछ पता नहीं है. हालांकि इस दौरान बच्चे पहली बार क्लासरूम से दूर अपने घरों में ऑनलाइन पढ़ाई करते नजर आए.

लॉकडाउन, खेल और खिलाड़ी

जब खेल जगत पर कोरोना की मार पड़ी तो इससे हरियाणवी खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे. कई बड़े टूर्नामेंट्स जैसे टोक्यो ओलंपिक. जिनके लिए हरियाणा के खिलाड़ी सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्हें रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा पहली बार कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में ना होकर वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान जब स्टेडियम बंद हुए तो खिलाड़ी घरों में पसीना बहाते भी नजर आए.

कोरोना ने क्राइम पर लगाया 'लॉक'!

कोरोना का खौफ अपराधियों पर भी नजर आया. हरियाणा में 2020 के शुरुआती 6 महीनों तक कई जघन्य अपराधों में भारी गिरावट दर्ज की गई. लॉकडाउन की वजह से जब पुलिस ने गश्त बढ़ाई और नाकेबंदी बढ़ी तो हरियाणा में क्राइम का ग्राफ एक दम से घट गया. सूबे में पिछले साल की तुलना में भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत 49,978 मामले दर्ज किए जबकि 2019 में इस अवधि में 51,928 मामले ही दर्ज किए गए थे. लिहाजा कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भी अपराध दर में ज्यादा तो नहीं लेकिन 3.75 फीसदी की कमी जरूर देखने को मिली.

प्रकृति के लिए वरदान बना लॉकडाउन!

जब लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद थे. फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, परिवहन के साधन सब बंद थे तो इसका असर सीधे तौर पर प्रकृति पर देखने को मिला. देश में प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया. लुधियाना से हिमालय की चोटियां दिखने लगी. वहीं लॉकडाउन के दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को भी साफ हवा नसीब हुई.

स्वास्थ्य सेवा में सुधार

कोरोना का कहर इटली, स्पेन और यूरोप के कई देशों में देखने को मिला. इस वायरस से ईरान और अमेरिका तक के हालात खराब हो गए, लेकिन दुनिया की सबसे दूसरी बड़ी आबादी होने के बावजूद भारत ने बहुत हद तक इसपर काबू पाया. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां हालात दूसरे राज्यों से कई बेहतर हैं. अबतक हरियाणा सरकार स्वास्थ्य पर 40 हजार करोड़ से ज्यादा का खर्च कर चुकी है और दूसरे प्रदेशों की तुलना में हरियाणा में कोरोना रिकवरी रेट कई गुना बेहतर है. यानी की कहा ये जा सकता है कि कोरोना काल में हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा में तेजी से सुधार देखने को मिला है.

कई ऐतिहासिक कार्यक्रम रद्द हुए

कोरोना का असर हरियाणा के कई एतिहासिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी देखने को मिला. यमुनानगर में लगने वाला कपालमोचन श्री आदिबद्री मेला कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया. वहीं देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को भी 34 साल में पहली बार स्थगित किया गया. इसके अलावा 35 साल पहले शुरू हुआ गुलदाउदी शो भी इस बार चंडीगढ़ में आयोजित नहीं किया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग वाले त्यौहार

त्यौहारों पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला. रक्षा बंधन, ईद, दशहरा और दिवाली, हर त्योहार पर कोरोना की मार देखने को मिली. फेस्टिव सीजन में जहां सड़कें वीरान पड़ी रहीं तो वहीं बाजार से रौनक गायब रही. इसके अलावा कोरोना की वजह से हरियाणा में इस बार दिवाली पर सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई.

बदली शादियों की तस्वरी

कोरोना वायरस ने शादियों की तस्वीर भी बदल दी. 2020 में बारातियों और घरातियों की भीड़ पहले जैसी नहीं रही. हालांकि इस दौरान कई जामानी हस्तियां शादी के बंधन में बंधें. द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया से कोरोना काल में ही शादी की. वहीं हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने भी इसी साल एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल, जब हरियाणा में कोरोना से बदल गया चुनाव का सूरत-ए-हाल

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब बंद हो गए उद्योग, नहीं रहा रोजगार, मजदूरों को करना पड़ा पलायन

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब हरियाणा में अचानक बढ़ गई बेरोजगारी, घटा राजस्व, लेना पड़ा कर्ज

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जब कोरोना के कारण चरमरा गई हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: पूरा साल सुर्खियों में रहे हरियाणा के ये 20 बड़े घटनाक्रम

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: वो साल जिसने रहन-सहन और रीति रिवाज सब बदल दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.