चंडीगढ़: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, पुलिस कर्मचारियों पर हमला, लाल किले पर झंडा फहराने की चौतरफा निंदा हो रही है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली हिंसा की निंदा की है.
शिक्षा मंत्री ने चीन पर जताया शक
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पूरे में मामले में चीन का सीधा रोल सामने आ रहा है क्योंकि इसका फायदा चीन को होगा, इन्वेस्टमेंट के नजरिए से भी और जिस तरह से हालात भारत और चीन के बीच चल रहे हैं, उस वजह से भी. दोनों को देखकर कहा जा सकता है कि इस आंदोलन के पीछे चीन का हाथ है.
आंदोलन के पीछे कम्युनिस्टों का भी हाथ
शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसान संगठन के नेताओं का इतिहास देखा जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. आंदोलन के पीछे कम्युनिस्टों का हाथ है. चीन और भारत के बीच हुए युद्ध के बाद कम्युनिस्टों ने चीन का सीधा समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें- आंदोलन अब किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर, वापस लौटें किसान- सीएम की अपील
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हालात हैं और जो घटना हुई है अगर उसको देखा जाए तो इसके पीछे चीन का हाथ नजर आता है क्योंकि कोरोना के बाद जिस तरह की स्थिति हुई उसके बाद भारत निवेश का गढ़ बन गया है. इससे सीधा चीन को नुकसान हो रहा है.
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आंदोलनकारी चाहते थे कि पुलिस बल का प्रयोग उन पर किया जाए जिसके लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी. आंदोलनकारी हिंसा को भड़काना चाहते थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाल किले पर जो भी हुआ उसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
शिक्षा मंत्री ने किसानों से की अपील
वहीं शिक्षा मंत्री ने किसानों से अपील की है कि अब किसानों को वापस लौट जाना चाहिए क्योंकि इस आंदोलन के पीछे की सभी सच्चाई सभी के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता जिसे चाहेगी उसके सिर ताज सजता है, सरकार को बनाने का काम जनता का है.
ये भी पढ़ें- पलवल: ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वाले एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज