चंडीगढ़ः केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को आर्थिक पैकेज टू की घोषणा की गई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें प्रवासी मजदूरों, किसानों, रेहड़ी पटरी लगाने वालों को राहत देने की बात की. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ के मजदूर नेता शक्ति प्रकाश देवशाली से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाओं से गरीबों को फायदा होगा.
गरीबों को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 तक का लोन देने की घोषणा की है, जिससे ये लोग दोबारा अपना काम धंधा शुरू कर पाएंगे. क्योंकि इन लोगों के पास जो भी थोड़े पैसे जमा थे, वह खत्म हो चुके हैं. इसके अलावा सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करवाने की बात भी कही है, जिसके तहत दाल, चावल और चने दिए जाएंगे. यह भी एक अच्छा कदम है. क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद काम पर जाते ही मजदूरों को पैसे नहीं मिलेंगे. तब तक लोग मुफ्त राशन से अपना जीनव यापन कर सकेंगे.
मजदूर नेता ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सस्ते किराए वाले घर देने की बात भी कही है. यह भी सरकार का अच्छा कदम है. क्योंकि गरीबों के पास रहने की सबसे बड़ी समस्या होती है और सरकार अगर उन्हें सस्ते किराए पर घर मुहैया करवा देगी तो यह उनके लिए बहुत बेहतरीन काम होगा, गरीब लोगों को कम पैसों में छत मिल जाएगी.
मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाने के लिए भी शक्ति प्रकाश देवशाली ने सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गरीब काफी दयनीय हालत में रहने के लिए मजबूर है. सरकार ने मनरेगा के तहत जो रकम बढ़ाई है. उससे उन लोगों को मुख्यधारा में आने में मदद मिलेगी.
घोषणाओं को लागू करवाना चुनौती
वहीं शक्ति प्रकाश देवशाली ने कहा कि हालांकि सरकार ने घोषणाएं बहुत अच्छी की है. लेकिन सरकार के सामने इन घोषणाओं को लागू करवाना और हर व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने की चुनौती भी रहेगी. क्योंकि अगर ये घोषणाएं आम लोगों तक नहीं पहुंची तो फिर इनका कुछ फायदा नहीं होगा, सरकार ने जितना विचार-विमर्श इन योजानाओं को बनाने और घोषणा करने के लिए किया है. उतनी ही मेहनत घोषणाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए भी करना होगा.
ये भी पढ़ेंः- MSME कारोबारियों को नहीं पता कैसे मिलेगा आर्थिक पैकेज के तहत लोन