चंडीगढ़: हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र रोहतक रहा. भूकंप की तीव्रता 4.6 रिएक्टर स्केल रही. बता दें कि हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है. रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से पैदा ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है. ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती हैं.
भूकंप के कारण
भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है. अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं. भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं.