ETV Bharat / state

अविश्वास की बात करने वाले अपनी पार्टी में झांके- दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:59 PM IST

दुष्यंत चौटाला ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार मजबूती के साथ चल रही है. कांग्रेस अपने अंदर देखें तो ज्यादा सही रहेगा.

dushyant chautala target congress in chandigarh
dushyant chautala target congress in chandigarh

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर अविश्वास की कोई बात होगी तो वो कांग्रेस में ही होगी. इसलिए आज कांग्रेसियों को गठबंधन सरकार की चिंता छोड़कर खुद के बारे में आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निरंतर बेहतर कार्य करते हुए मौजूदा बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के प्रति कपिल सिब्बल के बगावती सुरों का जिक्र करते हुए हरियाणा कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मची कलह की आंच हरियाणा तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं है.

कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कहीं ऐसा न हो जाए कि सोनिया गांधी प्रदेश में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को ताकत देकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को रीकॉल कर दें. इसलिए अविश्वास की बात करने वाले नेता अपनी पार्टी में झांकें और खुद के लिए आत्मचिंतन करें. उन्होंने कहा कि जिस संगठन में विश्वास नहीं, उनके नेताओं द्वारा आज अविश्वास की बातें करना शोभा नहीं देता.

एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार के लिए क्या जोड़-तोड़ होती है उसके बारे में दीपेंद्र हुड्डा से बेहतर उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जानते हैं. क्योंकि वर्ष 2009 में सरकार बनाने के लिए उन्होंने क्या जोड़-तोड़ की सियासत की, वो जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने रातों-रात निर्दलीय विधायकों को उठाकर मुख्य संसदीय सचिव और मंत्री बनाया था. ऐसे हालात आज गठबंधन सरकार में तो बिल्कुल नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 2009 में हुड्डा ने सारे जोड़-तोड़ करते हुए पांच वर्ष तक सरकार चलाई जबकि आज गठबंधन सरकार 57 विधायकों के समर्थन से मजबूती के साथ सरकार चला रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही गठबंधन सरकार गिरने के सपने देख रही है जबकि गठबंधन सरकार निरंतर मजबूती के साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पर प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है. बरोदा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि 50 हजार के करीब वोट हासिल करना बीजेपी-जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर मेहनत करने का नतीजा है.

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर अविश्वास की कोई बात होगी तो वो कांग्रेस में ही होगी. इसलिए आज कांग्रेसियों को गठबंधन सरकार की चिंता छोड़कर खुद के बारे में आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में निरंतर बेहतर कार्य करते हुए मौजूदा बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के प्रति कपिल सिब्बल के बगावती सुरों का जिक्र करते हुए हरियाणा कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मची कलह की आंच हरियाणा तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं है.

कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कहीं ऐसा न हो जाए कि सोनिया गांधी प्रदेश में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को ताकत देकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को रीकॉल कर दें. इसलिए अविश्वास की बात करने वाले नेता अपनी पार्टी में झांकें और खुद के लिए आत्मचिंतन करें. उन्होंने कहा कि जिस संगठन में विश्वास नहीं, उनके नेताओं द्वारा आज अविश्वास की बातें करना शोभा नहीं देता.

एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार के लिए क्या जोड़-तोड़ होती है उसके बारे में दीपेंद्र हुड्डा से बेहतर उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जानते हैं. क्योंकि वर्ष 2009 में सरकार बनाने के लिए उन्होंने क्या जोड़-तोड़ की सियासत की, वो जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने रातों-रात निर्दलीय विधायकों को उठाकर मुख्य संसदीय सचिव और मंत्री बनाया था. ऐसे हालात आज गठबंधन सरकार में तो बिल्कुल नहीं है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्ष 2009 में हुड्डा ने सारे जोड़-तोड़ करते हुए पांच वर्ष तक सरकार चलाई जबकि आज गठबंधन सरकार 57 विधायकों के समर्थन से मजबूती के साथ सरकार चला रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही गठबंधन सरकार गिरने के सपने देख रही है जबकि गठबंधन सरकार निरंतर मजबूती के साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पर प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास है. बरोदा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि 50 हजार के करीब वोट हासिल करना बीजेपी-जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर मेहनत करने का नतीजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.