चंडीगढ़: हरियाणा के बजट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को दर्शाया गया है. कैसे प्रदेश को आगे और कर्जमुक्त किया जाए इसका बड़ा अच्छा उल्लेख बजट में किया गया है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चाहे स्पोर्ट्स हो, कृषि हो, हर एक वर्ग के लिए एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बजट पेश किया गया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हमारी आर्कियोलॉजिकल साइट्स को विकसित करने के लिए केंद्र के अलावा बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आर्कियोलॉजिकल साइट्स के लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ से ज्यादा का बजट दिया है.
ये भी पढ़िए: गृहमंत्री अनिल विज ने की बजट की तारीफ, कहा- नहीं देखा इतना बेहतरीन बजट
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर एक घर तक कैसे स्वच्छ पानी पहुंचे, कैसे हर घर तक बिजली पहुंचे, इसका भी खास ध्यान रखा गया है. माइनिंग संसाधनों को कैसे हाइटेक करके राजस्व को बढ़ावा दिया जाए, इस पर भी बजट में ध्यान दिया गया.
'हरियाणा के कर्ज के लिए कांग्रेस जिम्मेदार'
वहीं हरियाणा पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ के लिए उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहाराया. उन्होंने कहा कि ये कर्ज कांग्रेस की देन है. उनके कार्यकाल के दौरान ही एचएसआईआईडीसी विभाग बैंकरप्ट हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को बजटमुक्त करने की दिशा में काम कर रही है.