ETV Bharat / state

हरियाणा में स्थापित होगा ड्रोन पायलटों के लिए प्रशिक्षण संस्थान - Haryana Latest News

मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक हुई.

Drone Pilot Training Center in Haryana
Drone Pilot Training Center in Haryana
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की दूसरी बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया की हरियाणा में ड्रोन पायलट को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दृश्या के तत्वावधान में प्रदेश में एक प्रशिक्षण संस्थान (Drone Pilot Training Center in Haryana) स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड और अन्य संगठनों के कर्मियों की विभिन्न प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा यूएवी संचालित गवर्नेंस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिए एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है.मनोहर लाल ने कहा कि दृश्या की स्थापना राज्य में एक अनूठी शुरुआत है, क्योंकि अब ड्रोन की मदद से क्षेत्र के विस्तार का पता लगाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि पहले समय समय पर मैन्युअल सर्वेक्षण किए जाते थे, जिनमें अधिक समय लगता था और अधिक मैनपॉवर की आवश्यकता के साथ साथ काफी खर्चीले होते थे.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण और इमेजिंग कार्य का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय, बिजली, आपदा प्रबंधन, खनन, वन यातायात, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि जैसे अन्य विभागों में भी ड्रोन का उपयोग किया जाए.मुख्यमंत्री को विभिन्न श्रेणियों और सेंसरों के ड्रोन की खरीद से भी अवगत कराया गया.

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया गया कि विदेशों से ड्रोन के आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण खरीद में देरी हुई है. इस बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इनके अलावा, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की दूसरी बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया की हरियाणा में ड्रोन पायलट को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दृश्या के तत्वावधान में प्रदेश में एक प्रशिक्षण संस्थान (Drone Pilot Training Center in Haryana) स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड और अन्य संगठनों के कर्मियों की विभिन्न प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा यूएवी संचालित गवर्नेंस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिए एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है.मनोहर लाल ने कहा कि दृश्या की स्थापना राज्य में एक अनूठी शुरुआत है, क्योंकि अब ड्रोन की मदद से क्षेत्र के विस्तार का पता लगाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि पहले समय समय पर मैन्युअल सर्वेक्षण किए जाते थे, जिनमें अधिक समय लगता था और अधिक मैनपॉवर की आवश्यकता के साथ साथ काफी खर्चीले होते थे.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण और इमेजिंग कार्य का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय, बिजली, आपदा प्रबंधन, खनन, वन यातायात, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि जैसे अन्य विभागों में भी ड्रोन का उपयोग किया जाए.मुख्यमंत्री को विभिन्न श्रेणियों और सेंसरों के ड्रोन की खरीद से भी अवगत कराया गया.

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया गया कि विदेशों से ड्रोन के आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण खरीद में देरी हुई है. इस बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इनके अलावा, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.