चंडीगढ़: बुधवार को एलपीजी सिलेंडरों के रेट बढ़ाए गए हैं, और 1 मार्च से ही ये दरें लागू भी की जा चुकी हैं. महंगाई के बाद जहां आम आदमी के जेब पर एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा बोझ डाला गया है. वहीं इसके खिलाफ राजनीति भी गरमाती जा रही है. जिसके चलते बुधवार को चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई. वहीं चौक पर सिलेंडर के साथ खड़े प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कीमतें कम करने की मांग की ताकि देश समृद्ध हो सके.
चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने कहा, सरकार के फालतू और गैर-प्राथमिकता वाले खर्चों को पूरा करने के लिए और देश भर में प्रधानमंत्री के प्रचार के लिए मोदी-सरकार आम आदमी पर कर लगाने के लिए मजबूर है. उन्होंने कहा कि अडानी के नुकसान की भरपाई आम आदमी की जेब से हो रही है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर आम लोगों की पहुंच से बाहर होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए, लुबाना ने सिलेंडर सिंड्रेला स्मृति ईरानी से पूछा, जब वह इसके खिलाफ विरोध करने के लिए सिलेंडर को सिर पर मुकुट की तरह ली जाएंगी.
यूपीए सरकार के दौरान वह अपने सिर पर सिलेंडर के साथ बढ़ती कीमतों का विरोध करती थीं. राजस्थान सरकार ने सिलेंडर पर सब्सिडी देकर मिसाल पेश करते हुए कीमत 100 रुपये की गई है. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देना सीखे और अडानी जैसे लोगों की मदद करना बंद करे. वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार की घोर आलोचना की.
लक्की ने कहा पिछले 2 वर्षों में ही मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में कीमतों में 409 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. प्रधानमंत्री 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए थे लेकिन प्रधानमंत्री कीमतों को कम करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. लक्की ने आगे कहा कि यूपीए सरकार के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी. जिसे अब बड़े पैमाने पर बढ़ा दिया गया है. 700 रुपये से अधिक की इस भारी वृद्धि से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जो पहले से ही अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर रंग में भंग डाला- सांसद दीपेंद्र हुड्डा
लक्की ने कहा की कीमतों में भारी बढ़ोतरी सरकार द्वारा किए गए खोखले दावों के विपरीत है. चंडीगढ़ कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे कि पानी की दरों में बढ़ोतरी, बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी, शेयर वाईज हस्तांतरण, बेरोजगारी, अडानी घोटाला आदि को लेकर 13 मार्च को पंजाब राजभवन का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें: घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से गृहणियां नाराज, बोली- वापस चूल्हे की तरफ करना पड़ेगा रुख