ETV Bharat / state

विधानसभा घेराव से पहले सरपंच एसोसिएशन में दरार! कुछ सरपंचों ने पंचायत मंत्री से मुलाकात कर सरकार को दिया समर्थन

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 5:27 PM IST

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, लेकिन इससे पहले ही सरपंचों में मतभेद सामने आ रहे हैं. दरअसल गुरुवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के 25 सदस्यों में से 1 नरेंद्र कादियान ने चंडीगढ़ में कुछ सरपंचों के साथ हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से उनके आवास पर मुलाकात की.

dispute between Sarpanchs In Haryana
dispute between Sarpanchs In Haryana
विधानसभा घेराव से पहले सरपंच एसोसिएशन में दरार! कुछ सरपंचों ने पंचायत मंत्री से मुलाकात कर सरकार को दिया समर्थन

चंडीगढ: चंडीगढ़: ई टेंडरिंग को लेकर हरियाणा के सरपंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और सरपंचों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ सरपंच ई टेंडरिंग को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं. तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव कर ये साफ कर दिया है कि हरियाणा में ई टेंडरिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. 17 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है.

ऐसे में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, लेकिन इससे पहले ही सरपंचों में मतभेद सामने आ रहे हैं. दरअसल गुरुवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के 25 सदस्यों में से 1 नरेंद्र कादियान ने चंडीगढ़ में कुछ सरपंचों के साथ हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार के फैसले के साथ सहमति जताई और सरकार को अपना समर्थन दिया. सरपंचों ने इस दौरान मंत्री के सामने अपनी मांग भी रखी.

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने सरपंचों को आश्वासन दिया कि सीएम मनोहर लाल से बातचीत करके उनकी मांगों को हल करवाने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान पंचायत मंत्री ने सरपंचों से पूछा कि वो सरकार के साथ मिलकर विकास कार्य करवाना चाहते हैं या एसोसिएशन के प्रधान के साथ जाना चाहते है. इसपर सरपंच बोले कि हम सरकार के साथ मिलकर गांव में विकास कार्य करवाना चाहते हैं. इसपर पंचायत मंत्री ने कहा कि जो आपकी एसोसिएशन बनी हुई है. उसपर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में सरपंचों ने कहा कि उनकी अलग सोच समझ है. इस मुलाकात के बाद सरपंचों ने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव, सरकार ने पंचों और सरपंचों का बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक करा सकेंगे काम

अलग बनाएंगे एसोसिएशन: ये सरपंच अब अपनी अलग एसोसिएशन बनाएंगे. जिसका नाम हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन होगा. महिलाओं को भी इस एसोसिएशन में बराबर की भागीदारी मिलेगी. सरपंच पति या प्रतिनिधि एसोसिएशन में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन गांवों के विकास के लिए बनाई जा रही है. बता दें कि ई टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव करते हुए सरकार ने दो की जगह पांच लाख रुपये तक के कामों सरपंच द्वारा करवाने का प्रावधान किया. इसी के साथ सरपंचों का वेतन भी बढ़ाया दिया. जिसके बाद नरेंद्र कादियान और उसके साथियों ने सरकार को समर्थन दिया है.

17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच: बता दें कि ई टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने 17 मार्च यानी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के घेराव की घोषणा की है. लिहाजा उनके घेराव के कार्यक्रम को कोई परिवर्तन अभी तक नहीं हुआ है. जो लोग आज पंचायत मंत्री से मिले हैं, ये सरपंचों के इस प्रदर्शन में अब हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने पंचायत मंत्री से काम पर लौटने की बात कही है.

विधानसभा घेराव से पहले सरपंच एसोसिएशन में दरार! कुछ सरपंचों ने पंचायत मंत्री से मुलाकात कर सरकार को दिया समर्थन

चंडीगढ: चंडीगढ़: ई टेंडरिंग को लेकर हरियाणा के सरपंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और सरपंचों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ सरपंच ई टेंडरिंग को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं. तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव कर ये साफ कर दिया है कि हरियाणा में ई टेंडरिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. 17 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है.

ऐसे में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, लेकिन इससे पहले ही सरपंचों में मतभेद सामने आ रहे हैं. दरअसल गुरुवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के 25 सदस्यों में से 1 नरेंद्र कादियान ने चंडीगढ़ में कुछ सरपंचों के साथ हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार के फैसले के साथ सहमति जताई और सरकार को अपना समर्थन दिया. सरपंचों ने इस दौरान मंत्री के सामने अपनी मांग भी रखी.

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने सरपंचों को आश्वासन दिया कि सीएम मनोहर लाल से बातचीत करके उनकी मांगों को हल करवाने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान पंचायत मंत्री ने सरपंचों से पूछा कि वो सरकार के साथ मिलकर विकास कार्य करवाना चाहते हैं या एसोसिएशन के प्रधान के साथ जाना चाहते है. इसपर सरपंच बोले कि हम सरकार के साथ मिलकर गांव में विकास कार्य करवाना चाहते हैं. इसपर पंचायत मंत्री ने कहा कि जो आपकी एसोसिएशन बनी हुई है. उसपर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में सरपंचों ने कहा कि उनकी अलग सोच समझ है. इस मुलाकात के बाद सरपंचों ने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें- ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव, सरकार ने पंचों और सरपंचों का बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक करा सकेंगे काम

अलग बनाएंगे एसोसिएशन: ये सरपंच अब अपनी अलग एसोसिएशन बनाएंगे. जिसका नाम हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन होगा. महिलाओं को भी इस एसोसिएशन में बराबर की भागीदारी मिलेगी. सरपंच पति या प्रतिनिधि एसोसिएशन में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन गांवों के विकास के लिए बनाई जा रही है. बता दें कि ई टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव करते हुए सरकार ने दो की जगह पांच लाख रुपये तक के कामों सरपंच द्वारा करवाने का प्रावधान किया. इसी के साथ सरपंचों का वेतन भी बढ़ाया दिया. जिसके बाद नरेंद्र कादियान और उसके साथियों ने सरकार को समर्थन दिया है.

17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे सरपंच: बता दें कि ई टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने 17 मार्च यानी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के घेराव की घोषणा की है. लिहाजा उनके घेराव के कार्यक्रम को कोई परिवर्तन अभी तक नहीं हुआ है. जो लोग आज पंचायत मंत्री से मिले हैं, ये सरपंचों के इस प्रदर्शन में अब हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने पंचायत मंत्री से काम पर लौटने की बात कही है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.