चंडीगढ़: हरियाणा में तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के लिए आज मतदान होना है. इस बीच मतदान की तैयारियों पर हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त दिलीप सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सूबे में निकाय चुनाव को लेकर उनकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
दिलीप सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुल 7 निकायों में से 137 वार्डों के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए एक मतदान केंद्र पर दो ईवीएम होगी. जिसमें एक ईवीएम से मेयर जबकि दूसरी से पार्षद उम्मीदवारों के लिए मतदान हो सकेगा.
जिन वोटर्स में कोरोना के लक्षण हैं वो मतदान के अंतिम एक घंटा शाम 4:30 से 5:30 तक वोट डाल सकेंगे. सभी 137 वार्डों में 56 मेयर पद के उम्मीदवार और 575 पार्षद पद के उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव में मतदान के लिए 4583 पुलिस के जवान जबकि 5995 चुनाव कर्मचारी ड्यूटी में तैनात रहेंगे.
निकाय चुनाव में 130 संवेदनशील और 145 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होना है. जबकि 30 दिसंबर को मतगणना होगी.
इसके अलावा पचंकूला निर्वाचन अधिकारी मोहमद इमरान रज़ा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट को मोबाइल लेकर जाना वर्जित है. इसी प्रकार मतदान वाले दिन वोटर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जाते समय मोबाइल लेकर नहीं जा सकते.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट और वोटर को सलाह दी जाती है कि वो मतदान वाले दिन अपने मोबाइल को घर पर ही मोबाइल रख कर जाए. मतदान केंद्र पर मोबाइल रखने को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है