चंडीगढ़: कोरोना महामारी के दौर में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फाइनल ईयर और रिअपीयर वाले छात्रों को भी बिना परीक्षा के प्रमोट करने का आदेश जारी किए हैं. हरियाणा सरकार के इस फैसला का इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने स्वागत किया है.
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके पास राज्य भर से युवाओं की मांग आ रही थी कि दूसरे राज्यों के छात्रों की तरह उन्हें भी फाइनल ईयर और कंपार्टमेंट की परीक्षाओं से राहत दिलवाई जाए, इसलिए उन्होंने खुद इसे लेकर राज्यपाल, सभी कुलपतियों और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था.
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने 12 जून को आदेश जारी किया था कि फाइनल ईयर और कंपार्टमेंट को छोड़कर अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी, लेकिन अब संशोधित आदेश में फाइनल ईयर और कंपार्टमेंट के छात्रों को भी परीक्षाओं में छूट दे दी गई है. दूसरे राज्यों के छात्र जो हरियाणा में पढ़ते हैं, उन्हें पहले ही फाइनल और कंपार्टमेंट की परीक्षाओं में छूट दे दी गई थी. इससे हरियाणा के छात्र खुद के साथ अन्याय महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: फाइनल ईयर और रिअपीयर वाले छात्रों को बिना परीक्षा किया जाएगा प्रमोट
गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से फाइनल और कंपार्टमेंट के छात्रों को छोड़कर दूसरे सभी छात्रों को बिना परीक्षा दूसरी कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया गया था. सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि फाइनल ईयर और कंपार्टमेंट के छात्रों को भी परिक्षाओं में छूट दी जाए. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने अपने पुराने फैसले में संशोधन किया है.