चंडीगढ़: हरियाणा में अब एमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 (Haryana Dial 112) जल्द शुरू होने जा रहा है. इसके तहत राज्य के किसी भी क्षेत्र में लोगों को 15 से 20 मिनट में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी. दरअसल, डायल 112 पर हरियाणा में काफी लंबे समय से काम हो रहा था जो कि अब पूरा हो चुका है. अब पुलिस के 100 नंबर, फायर ब्रिगेड के 101, स्वास्थ्य के 104 आदि नंबर की जगह पर केवल 112 नंबर पर ही सभी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी.
जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे हरियाणा सरकार डायल 112 का शुभारंभ करेंगी. हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई डायल 112 योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला से करेंगे. इसके लिए विभाग ने लगभग 600 गाड़ियां तैयार की हैं. जो वायरलेस और जीपीएस सुविधा से लैस होगी. ये सभी गाड़ियां कॉल सेंटर से जुड़ी होंगी.
ये भी पढ़ें- Sputnik-V मुफ्त में लगाने वाला पहला राज्य बना हरियाणा, गुरुग्राम से हुई शुरूआत
इसके तहत हरियाणा के हर थाने में 2-2 गाड़ियां मुहैया करवाई जाएंगी. कोई भी व्यक्ति अगर मदद के लिए कॉल करता है तो 15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी. इस दौरान घटना की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवा को इसके साथ ही इंटिग्रेट किया गया है. इस योजना के लागू होने से हरियाणा पुलिस के ढांचे में बहुत ज्यादा बदलाव होगा जिससे जनता को काफी लाभ पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- मुरथल ढाबों पर देह व्यापार का मामला: थाना प्रभारी सस्पेंड, जांच के लिए टीम गठित