चंडीगढ़: हरियाणा में हुए तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के चुनाव के बाद अब नगर पालिकाओं में निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरे और जीतकर चेयरमैन बने नेता तय कर रहे हैं कि किस तरफ जाना है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवार बिना सिंबल के मैदान में थे.
जीत के बाद कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने तीनों नगर पालिकाओ में चैयरमेन का कांग्रेस के उम्मीदवार होने का दावा किया था. हालांकि अब धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने का दावा किया.
धारूहेड़ा से नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे और जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि अब वो अपने इलाके में विकास को लेकर ओपी धनखड़ से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि धारूहेड़ा के चेयरमैन ने उनसे मुलाकात की है. उनको पार्टी में शामिल करवाने को लेकर पार्टी विचार-विमर्श के बाद फैसला लेगी.
ये भी पढे़ं- धारूहेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह की जीत, गठबंधन प्रत्याशी को हराया
गौरतलब है कि तीन नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने सिंबल पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. वहीं चुनाव के परिणाम आने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि तीनों नगर पालिकाओं के उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. अब धारूहेड़ा के चेयरमैन की तरफ से बीजेपी को समर्थन दे दिया गया है.