ETV Bharat / state

धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चैयरमेन ने दिया भाजपा को समर्थन, ओपी धनखड़ से की मुलाकात

धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब वो अपने इलाके में विकास को लेकर ओपी धनखड़ से मिले हैं.

chairman kanwar singh yadav
chairman kanwar singh yadav
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में हुए तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के चुनाव के बाद अब नगर पालिकाओं में निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरे और जीतकर चेयरमैन बने नेता तय कर रहे हैं कि किस तरफ जाना है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवार बिना सिंबल के मैदान में थे.

जीत के बाद कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने तीनों नगर पालिकाओ में चैयरमेन का कांग्रेस के उम्मीदवार होने का दावा किया था. हालांकि अब धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने का दावा किया.

धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चैयरमेन ने दिया भाजपा को समर्थन, देखें वीडियो

धारूहेड़ा से नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे और जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि अब वो अपने इलाके में विकास को लेकर ओपी धनखड़ से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि धारूहेड़ा के चेयरमैन ने उनसे मुलाकात की है. उनको पार्टी में शामिल करवाने को लेकर पार्टी विचार-विमर्श के बाद फैसला लेगी.

ये भी पढे़ं- धारूहेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह की जीत, गठबंधन प्रत्याशी को हराया

गौरतलब है कि तीन नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने सिंबल पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. वहीं चुनाव के परिणाम आने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि तीनों नगर पालिकाओं के उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. अब धारूहेड़ा के चेयरमैन की तरफ से बीजेपी को समर्थन दे दिया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में हुए तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के चुनाव के बाद अब नगर पालिकाओं में निर्दलीय तौर पर मैदान में उतरे और जीतकर चेयरमैन बने नेता तय कर रहे हैं कि किस तरफ जाना है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवार बिना सिंबल के मैदान में थे.

जीत के बाद कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने तीनों नगर पालिकाओ में चैयरमेन का कांग्रेस के उम्मीदवार होने का दावा किया था. हालांकि अब धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने का दावा किया.

धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चैयरमेन ने दिया भाजपा को समर्थन, देखें वीडियो

धारूहेड़ा से नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे और जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि अब वो अपने इलाके में विकास को लेकर ओपी धनखड़ से मिले हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि धारूहेड़ा के चेयरमैन ने उनसे मुलाकात की है. उनको पार्टी में शामिल करवाने को लेकर पार्टी विचार-विमर्श के बाद फैसला लेगी.

ये भी पढे़ं- धारूहेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह की जीत, गठबंधन प्रत्याशी को हराया

गौरतलब है कि तीन नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने सिंबल पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे. वहीं चुनाव के परिणाम आने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि तीनों नगर पालिकाओं के उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. अब धारूहेड़ा के चेयरमैन की तरफ से बीजेपी को समर्थन दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.