ETV Bharat / state

निजी नौकरियों में आरक्षण का कानून बनने से प्रदेश में कम होगी बेरोजगारी- दुष्यंत चौटाला - हरियाणा में निजी नौकरियों में आरक्षण

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में निजी नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण को लेकर भी बात की.

deputy cm dushyant chautala
deputy cm dushyant chautala
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:35 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पहुंचे. यहां उन्होंने मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण को (reservation in private jobs in haryana) लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमने यह कानून हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी को कम करने के लिए बनाया है. इससे प्रदेश की सभी कंपनियों में हरियाणा के युवाओं की संख्या बढ़ेगी. उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा. यह कानून हरियाणा के युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून बड़े लंबे संवाद के बाद बनाया गया है. इस कानून को लेकर हर वर्ग के साथ बातचीत की गई है. खास तौर पर उद्योगपतियों और अन्य इंडस्ट्री संचालकों के साथ भी सरकार ने काफी बातचीत की है और इस कानून को लेकर उनके मन में जो भी दुविधाएं थी उन्हें भी सरकार ने दूर किया है. साथ ही अलग-अलग वर्गों से सुझाव लेकर यह कानून बनाया गया है ताकि युवाओं को इसका फायदा मिले और इंडस्ट्री को कोई नुकसान न हो.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई कंपनियों को इस कानून से 2 साल के लिए छूट दी जाएगी ताकि वह कंपनी को खड़ा कर सकें. 2 साल के बाद उन पर यह कानून लागू होगा. इसके अलावा सरकार इस बात के लिए भी प्रतिबध्द है कि सभी कंपनियों को उनकी जरूरत के अनुसार पेशेवर युवा मुहैया करवाए जाएं. इसके लिए सरकार भी तेजी के साथ प्रयास कर रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को अलग-अलग देशों में पारंगत बनाया जा सके और वे इंडस्ट्री की मांग को पूरा कर सकें. इसके अलावा यह कानून सिर्फ नई भर्तियों पर ही लागू होगा. निजी कंपनियों में जो लोग पहले से काम कर रहे हैं उन लोगों की नौकरियां सुरक्षित हैं. कंपनियां जिन लोगों की नई भर्ती करेंगी उन्हें इस कानून के तहत नई भर्तियां करनी होंगी.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन फिर से शुरू होने पर बोले डिप्टी सीएम, 'पहले किसान चुनाव तो लड़ लें'

इसके बाद हमारे सामने डोमिसाइल बनवाने की एक समस्या भी आई थी. युवाओं का कहना था कि भर्ती के लिए डोमिसाइल की जरूरत पड़ेगी और डोमिसाइल बनवाना आसान काम नहीं है. इसके लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं. हमने इस समस्या को समझा और अब प्रदेश के लोग ऑनलाइन तरीके से ही डोमिसाइल बनवा सकते हैं. उन्हें सिर्फ अपना परिवार पहचान पत्र का नंबर सरकारी वेबसाइट में डालना होगा जिसके बाद भी अपना डोमिसाइल घर बैठे ही बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर कंपनी को हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर अपनी कंपनी का पूरा ब्यौरा देना होगा. जिसमें उसे सभी कर्मचारियों की जानकारी देनी होगी. 15 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया हैं बहुत सी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कर भी दिया है. इन कंपनियों को कानून के तहत 75 फीसदी स्टाफ हरियाणा से लेना होगा. अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती तो उस पर सरकार कार्रवाई भी कर सकती है.

इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने राजनीतिक मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने इनेलो द्वारा पंजाब में अकाली दल का समर्थन करने की बात को लेकर कहा कि जब एसवाईएल का मुद्दा गरम था तब इनेलो अकाली दल का ही विरोध करती नजर आ रही थी और अब वही इनेलो अकाली दल का समर्थन भी कर रही है. आखिर यह कैसा दोगलापन है. इसका मात्र यही मतलब निकलता है कि इनेलो एसवाईएल को लेकर किसानों के सामने जो वादे कर रही थी वह मात्र ढकोसला थे जबकि सच्चाई कुछ और है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर अर्जुन चौटाला का तंज, बोले- 'मेरे भाई को दारू बेचने की चिंता, युवाओं को पियक्कड़ बनाना ही लक्ष्य'

जब उनसे पूछा गया कि चुनाव से पहले वे भी भाजपा को अलग-अलग मंचों पर कोसते नजर आते थे लेकिन उन्होंने आज भाजपा के साथ ही सरकार बनाई है. इस बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त बयानबाजी होती ही है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के बारे में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए उन्हें उन्होंने जरूर उठाया और आज सरकार में आने के बाद भी वह इस काम को कर रहे हैं. भाजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका पुराना नाता रहा है. चौधरी देवीलाल के वक्त से ही भाजपा के साथ उनके संबंध रहे हैं. इनेलो के साथ भी भाजपा का गठबंधन रहा है इसीलिए भाजपा के साथ गठबंधन करना कोई नई बात नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पहुंचे. यहां उन्होंने मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण को (reservation in private jobs in haryana) लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमने यह कानून हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी को कम करने के लिए बनाया है. इससे प्रदेश की सभी कंपनियों में हरियाणा के युवाओं की संख्या बढ़ेगी. उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा. यह कानून हरियाणा के युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून बड़े लंबे संवाद के बाद बनाया गया है. इस कानून को लेकर हर वर्ग के साथ बातचीत की गई है. खास तौर पर उद्योगपतियों और अन्य इंडस्ट्री संचालकों के साथ भी सरकार ने काफी बातचीत की है और इस कानून को लेकर उनके मन में जो भी दुविधाएं थी उन्हें भी सरकार ने दूर किया है. साथ ही अलग-अलग वर्गों से सुझाव लेकर यह कानून बनाया गया है ताकि युवाओं को इसका फायदा मिले और इंडस्ट्री को कोई नुकसान न हो.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई कंपनियों को इस कानून से 2 साल के लिए छूट दी जाएगी ताकि वह कंपनी को खड़ा कर सकें. 2 साल के बाद उन पर यह कानून लागू होगा. इसके अलावा सरकार इस बात के लिए भी प्रतिबध्द है कि सभी कंपनियों को उनकी जरूरत के अनुसार पेशेवर युवा मुहैया करवाए जाएं. इसके लिए सरकार भी तेजी के साथ प्रयास कर रही है ताकि प्रदेश के युवाओं को अलग-अलग देशों में पारंगत बनाया जा सके और वे इंडस्ट्री की मांग को पूरा कर सकें. इसके अलावा यह कानून सिर्फ नई भर्तियों पर ही लागू होगा. निजी कंपनियों में जो लोग पहले से काम कर रहे हैं उन लोगों की नौकरियां सुरक्षित हैं. कंपनियां जिन लोगों की नई भर्ती करेंगी उन्हें इस कानून के तहत नई भर्तियां करनी होंगी.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन फिर से शुरू होने पर बोले डिप्टी सीएम, 'पहले किसान चुनाव तो लड़ लें'

इसके बाद हमारे सामने डोमिसाइल बनवाने की एक समस्या भी आई थी. युवाओं का कहना था कि भर्ती के लिए डोमिसाइल की जरूरत पड़ेगी और डोमिसाइल बनवाना आसान काम नहीं है. इसके लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं. हमने इस समस्या को समझा और अब प्रदेश के लोग ऑनलाइन तरीके से ही डोमिसाइल बनवा सकते हैं. उन्हें सिर्फ अपना परिवार पहचान पत्र का नंबर सरकारी वेबसाइट में डालना होगा जिसके बाद भी अपना डोमिसाइल घर बैठे ही बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर कंपनी को हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर अपनी कंपनी का पूरा ब्यौरा देना होगा. जिसमें उसे सभी कर्मचारियों की जानकारी देनी होगी. 15 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया हैं बहुत सी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कर भी दिया है. इन कंपनियों को कानून के तहत 75 फीसदी स्टाफ हरियाणा से लेना होगा. अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती तो उस पर सरकार कार्रवाई भी कर सकती है.

इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने राजनीतिक मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने इनेलो द्वारा पंजाब में अकाली दल का समर्थन करने की बात को लेकर कहा कि जब एसवाईएल का मुद्दा गरम था तब इनेलो अकाली दल का ही विरोध करती नजर आ रही थी और अब वही इनेलो अकाली दल का समर्थन भी कर रही है. आखिर यह कैसा दोगलापन है. इसका मात्र यही मतलब निकलता है कि इनेलो एसवाईएल को लेकर किसानों के सामने जो वादे कर रही थी वह मात्र ढकोसला थे जबकि सच्चाई कुछ और है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर अर्जुन चौटाला का तंज, बोले- 'मेरे भाई को दारू बेचने की चिंता, युवाओं को पियक्कड़ बनाना ही लक्ष्य'

जब उनसे पूछा गया कि चुनाव से पहले वे भी भाजपा को अलग-अलग मंचों पर कोसते नजर आते थे लेकिन उन्होंने आज भाजपा के साथ ही सरकार बनाई है. इस बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त बयानबाजी होती ही है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के बारे में कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए उन्हें उन्होंने जरूर उठाया और आज सरकार में आने के बाद भी वह इस काम को कर रहे हैं. भाजपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका पुराना नाता रहा है. चौधरी देवीलाल के वक्त से ही भाजपा के साथ उनके संबंध रहे हैं. इनेलो के साथ भी भाजपा का गठबंधन रहा है इसीलिए भाजपा के साथ गठबंधन करना कोई नई बात नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.