ETV Bharat / state

प्रदेश के लिए चुनौती भरे 10 दिन, पूरा सहयोग करें लोग: दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:13 PM IST

हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश में बढ़ रहो कोरोना के मरीजों को लेकर चिंतित है. इस समय हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना वायरस के खिलाफ काफी बेहतर है. प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों संख्या ज्यादा है. सरकार भी लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बाहरी राज्यों में फसें छात्रों को लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. पढ़ें पूरी खबर...

deputy cm dushyant chautala
deputy cm dushyant chautala

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी प्रदेश में हालात सामान्य करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है. सरकार उद्योगों को वापस सुचारू करने, किसानों की फसल खरीद, कोरोना के रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर चेकअप या अन्य राज्यों में रह रहे छात्रों समेत अन्य लोगों को वापस अपने घर लाने के लिए बेहतर कदम उठा रही है.

चुनौती भरे 10 दिन

देश और प्रदेश के लिए आगामी 10 दिन चुनौती भरे हैं. इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी को लॉकडाउन की पालना करने के साथ जागरूक होकर कोरोना महामारी से जीतने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करना होगा. सरकार की ओर से की जा रही नई व्यवस्थाओं में जनता पूरा सहयोग करे ताकि कोरोना महामारी से लड़ते हुए प्रदेश में हालात सामान्य किए जा सकें.

कोटा से छात्र बुलाने के लिए भेजी बसें

पिछले एक माह से अपने घर से बाहर अन्य राज्यों में रह रहे छात्र समेत अन्य लोग घर आना चाहते है लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण परिवहन सुविधा बहाल करना देश के लिए चुनौती है. प्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार के सहयोग से कोटा में बैठे 800 से ज्यादा छात्रों को घर लाने की दिशा में कदम उठाया और इसके लिए वहां हरियाणा रोडवेज की बसें भेजी गई.

अन्य राज्यों से कॉर्डिनेट कर रही सरकार

ऐसे ही हैदराबाद, चैन्नई, बेंगलुरु जैसे कई अन्य जगहों पर भी लोग अपने घर से दूर बैठे हैं. सभी राज्य सरकारों को मिलकर इस पर प्लानिंग बनानी चाहिए ताकि जो लोग अपने घर आना चाहते है वे घर पहुंच सकें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे देश के हालात सामान्य होने में जरूर मदद मिलेगी.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के लगभग 270 पॉजिटिव मरीजों में से करीब 170 ठीक हो चुके हैं. ये सब मेडिकल टीम और जनता की ओर से लॉकडाउन की पालना करने के कारण संभव हुआ है. प्रदेश में अब मुख्य रूप से बस पांच जिले कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में डॉक्टरों की टीम बनाकर करीब 450 बसों के जरिए उन्हें चेकअप के लिए गांव-गांव पहुंचाने का काम किया है. जींद जिले में पहले रोजाना मात्र 2100 के आसपास लोगों को ही चैक कर पाते थे लेकिन अब बसों के जरिए डॉक्टरों की टीमें गांव-गांव जाकर 3000 हजार के आसपास लोगों को दिन-प्रतिदिन चेकअप कर रही हैं.

उद्योग मजबूत करने में लगी सरकार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर सरकार उद्योग जगत पर फोकस करके जल्द रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में काम कर रही है. औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक काम करने को तैयार बैठे हैं. सरकार उद्योगों को दोबारा सुचारू करके राजस्व बढ़ाने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी तरह सरकार नई व्यवस्थाओं के साथ किसानों की फसल खरीद में लगी हुई है जिसमें किसानों और आढ़तियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. जहां किसान व्यवस्था के अनुसार अपनी फसल मंडी में लेकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में तहसील, सब तहसीलों को खोलने का काम किया और यहां रोजाना 80-90 लोग आकर अपनी कागजी कार्रवाई को पूरा करा सकते हैं. इससे जनता को बड़ी राहत मिली है. उपमुख्यमंत्री ने ऑनलाइन स्टडी को सराहते हुए कहा कि छात्र घर बैठे इंटरनेट के जरिए पढ़ाई कर रहे है और इसमें उनके परिजन भी पूरा सहयोग कर रहे है.

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी प्रदेश में हालात सामान्य करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है. सरकार उद्योगों को वापस सुचारू करने, किसानों की फसल खरीद, कोरोना के रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर चेकअप या अन्य राज्यों में रह रहे छात्रों समेत अन्य लोगों को वापस अपने घर लाने के लिए बेहतर कदम उठा रही है.

चुनौती भरे 10 दिन

देश और प्रदेश के लिए आगामी 10 दिन चुनौती भरे हैं. इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी को लॉकडाउन की पालना करने के साथ जागरूक होकर कोरोना महामारी से जीतने के लिए सरकार का पूरा सहयोग करना होगा. सरकार की ओर से की जा रही नई व्यवस्थाओं में जनता पूरा सहयोग करे ताकि कोरोना महामारी से लड़ते हुए प्रदेश में हालात सामान्य किए जा सकें.

कोटा से छात्र बुलाने के लिए भेजी बसें

पिछले एक माह से अपने घर से बाहर अन्य राज्यों में रह रहे छात्र समेत अन्य लोग घर आना चाहते है लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण परिवहन सुविधा बहाल करना देश के लिए चुनौती है. प्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार के सहयोग से कोटा में बैठे 800 से ज्यादा छात्रों को घर लाने की दिशा में कदम उठाया और इसके लिए वहां हरियाणा रोडवेज की बसें भेजी गई.

अन्य राज्यों से कॉर्डिनेट कर रही सरकार

ऐसे ही हैदराबाद, चैन्नई, बेंगलुरु जैसे कई अन्य जगहों पर भी लोग अपने घर से दूर बैठे हैं. सभी राज्य सरकारों को मिलकर इस पर प्लानिंग बनानी चाहिए ताकि जो लोग अपने घर आना चाहते है वे घर पहुंच सकें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे देश के हालात सामान्य होने में जरूर मदद मिलेगी.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के लगभग 270 पॉजिटिव मरीजों में से करीब 170 ठीक हो चुके हैं. ये सब मेडिकल टीम और जनता की ओर से लॉकडाउन की पालना करने के कारण संभव हुआ है. प्रदेश में अब मुख्य रूप से बस पांच जिले कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में डॉक्टरों की टीम बनाकर करीब 450 बसों के जरिए उन्हें चेकअप के लिए गांव-गांव पहुंचाने का काम किया है. जींद जिले में पहले रोजाना मात्र 2100 के आसपास लोगों को ही चैक कर पाते थे लेकिन अब बसों के जरिए डॉक्टरों की टीमें गांव-गांव जाकर 3000 हजार के आसपास लोगों को दिन-प्रतिदिन चेकअप कर रही हैं.

उद्योग मजबूत करने में लगी सरकार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर सरकार उद्योग जगत पर फोकस करके जल्द रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में काम कर रही है. औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक काम करने को तैयार बैठे हैं. सरकार उद्योगों को दोबारा सुचारू करके राजस्व बढ़ाने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी तरह सरकार नई व्यवस्थाओं के साथ किसानों की फसल खरीद में लगी हुई है जिसमें किसानों और आढ़तियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. जहां किसान व्यवस्था के अनुसार अपनी फसल मंडी में लेकर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में तहसील, सब तहसीलों को खोलने का काम किया और यहां रोजाना 80-90 लोग आकर अपनी कागजी कार्रवाई को पूरा करा सकते हैं. इससे जनता को बड़ी राहत मिली है. उपमुख्यमंत्री ने ऑनलाइन स्टडी को सराहते हुए कहा कि छात्र घर बैठे इंटरनेट के जरिए पढ़ाई कर रहे है और इसमें उनके परिजन भी पूरा सहयोग कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.