ETV Bharat / state

सुशील कुमार की तलाश में पंजाब पहुंची दिल्ली पुलिस, बठिंडा के व्यक्ति के नाम का सिम चलाने का दावा - बठिंडा पहलवान सुशील कुमार सिम

पहलवान सागर की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं इसी बीच दिल्ली पुलिस ने पंजाब के बठिंडा में जाकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उसके नाम पर जारी हुआ सिम कार्ड इस मामले में नामजद आरोपी पहलवान सुशील कुमार के पास चल रहा था.

Bathinda sushil kumar location
Bathinda sushil kumar location
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:54 PM IST

चंडीगढ़: पहलवान सागर की हत्या के मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. सुशील कुमार की तलाश में अब दिल्ली पुलिस पंजाब के बठिंडा में पहुंची है.

थाना सदर के पुलिस अधिकारी बेअंत सिंह ने बताया कि सागर पहलवान हत्या मामले में आरोपी वांटेड पहलवान सुशील कुमार बठिंडा के रहने वाले सुखबीर सिंह के नाम पर सिम का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली पुलिस की तरफ से सुखबीर सिंह से पूछताछ की गई है. इस मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.

बेअंत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखबीर सिंह से पूछताछ करने के बाद पंजाब पुलिस की हाजिरी में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस का एक एसपी, दो इंस्पेक्टर सहित 18 लोगों की टीम शुक्रवार सुबह बठिंडा में आई थी.

ये भी पढ़ें- आत्मसमर्पण की कोशिश में फरार हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, जानिए क्या है वजह

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को हरियाणा के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम खुलकर सामने आया था कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सागर धनखड़ की हत्या की है.

दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कभी उसके नेपाल भागने की खबरें आ रही हैं तो कभी हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में छिपे होने की, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें- मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

चंडीगढ़: पहलवान सागर की हत्या के मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. सुशील कुमार की तलाश में अब दिल्ली पुलिस पंजाब के बठिंडा में पहुंची है.

थाना सदर के पुलिस अधिकारी बेअंत सिंह ने बताया कि सागर पहलवान हत्या मामले में आरोपी वांटेड पहलवान सुशील कुमार बठिंडा के रहने वाले सुखबीर सिंह के नाम पर सिम का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली पुलिस की तरफ से सुखबीर सिंह से पूछताछ की गई है. इस मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.

बेअंत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखबीर सिंह से पूछताछ करने के बाद पंजाब पुलिस की हाजिरी में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस का एक एसपी, दो इंस्पेक्टर सहित 18 लोगों की टीम शुक्रवार सुबह बठिंडा में आई थी.

ये भी पढ़ें- आत्मसमर्पण की कोशिश में फरार हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, जानिए क्या है वजह

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को हरियाणा के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम खुलकर सामने आया था कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सागर धनखड़ की हत्या की है.

दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कभी उसके नेपाल भागने की खबरें आ रही हैं तो कभी हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में छिपे होने की, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें- मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.