दिल्ली/चंडीगढ़: किसानों के मसीहा और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की आज 21वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. बता दें कि पुण्यतिथि पर जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली पहुंचकर उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.
जेजेपी के संरक्षक अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से श्रद्धा सुमन अर्पित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. अजय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल किसानों के सच्चे मसीहा थे. ताऊ देवीलाल द्वारा किए गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बाबा बिहारी जी की 50वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई शोभायात्रा
अजय चौटाला ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए पुण्यतिथि मनाई जा रही है. अजय चौटाला ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में हम सरकार की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए की राशि जमा करवाई है.
पुण्यतिथि के मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज स्वर्गीय चौधरी देवी लाल जी को हमारे बीच से गए 20 साल हो गए हैं. लेकिन अब भी लोग उन्हें याद करते हैं. किसानों और कमेरे वर्ग के मसीहा के तौर पर चौधरी देवीलाल को जाना जाता है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राजनीति के अंदर चौधरी देवीलाल एक इंस्टीट्यूशन थे.देश की राजनीति में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम चौधरी देवीलाल ने किया था. युवा पीढ़ी को चौधरी देवीलाल के बारे में पढ़ना चाहिए.युवा पीढ़ी को चौधरी देवीलाल के संघर्ष और लाए हुए बदलाव के बारे में जानना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अपने कार्यकाल में चौधरी देवीलाल ने कई बदलाव किए थे.जिन्हें आज देश फॉलो कर रहा है. चाहे रोटी देने की बात हो.जच्चा बच्चा योजना हो या बुढ़ापा पेंशन हो.
पानी के टैंकर और किसान आंदोलन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ चुनिंदा लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं. मैं जब सांसद था तब भी मैंने इस तरीके के पानी के टैंकर वितरित किए थे.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम 6 फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं और चौधरी देवीलाल का सपना था कि किसान के खाते में पूरा पैसा पहुंचे. हमारी सरकार भी यही काम कर रही है.हमारी सरकार किसानों ने चर्चा के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: छोटूराम की 75वीं पुण्यतिथि पर बोले परिजन: 'आज वो जिंदा होते तो किसानों की ये हालत ना होती'