ETV Bharat / state

फिर चला हुड्डा का जादू! कई दिग्गजों को पछाड़ दीपेंद्र को दिलाया राज्यसभा का टिकट

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर अपनी ताकत का जोरदार नमूना पेश किया है. जहां हुड्डा ने बड़े- बड़े दिग्गजों की दावेदारी को फेल करते हुए राज्यसभा की टिकट पूर्व सांसद और अपने बेटे दीपेंद्र को दिलवाई है.

deepender hooda will fight rajya sabha election
फिर चला हुड्डा का जादू! कई दिग्गजों को पछाड़ दीपेंद्र को दिलाया राज्यसभा का टिकट
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 4:10 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 12:50 PM IST

चंडीगढ़ः रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव का नामांकन भर दिया है. दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले हुड्डा विरोधी बार-बार कांग्रेस में फूट की बात कह रहे थे. कोई विपक्षी दल तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पावर को कमतर आंक रहा था तो कोई अलग-अलग नेताओं की उम्मीदवारी की भविष्यवाणी कर रहा था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन दिखाया है.

एक अनार सौ बीमार!

विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस आलाकमान को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के लिए मजबूर कर दिया था. उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस 31 सीटों पर खड़ी है. वही एपिसोड एक बार फिर राज्यसभा चुनाव की एक सीट की उम्मीदवारी के लिए दोहराया गया. यहां भी एक अनार और सौ बीमार जैसी स्थिति थी, लेकिन हुड्डा ने बड़े-बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ आलाकमान को मजबूर कर दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा की एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित करवा लिया.

राज्यसभा चुनाव पर क्लिक कर देखें खास रिपोर्ट

दीपेंद्र के पास विधायकों का साथ

खबरें थी कि दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी कांग्रेस के सभी विधायकों को पसंद नहीं आई, लेकिन हुआ इसके उलटा. दरअसल दीपेंद्र के नामांकन वाले दिन कांग्रेस के 31 विधायकों में से मुश्किल से तीन विधायक नहीं पहुंच पाए इसके अलावा तमाम विधायक विधानसभा स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में दीपेंद्र हुड्डा के साथ नजर आए. यही नहीं पूर्व विधायक और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस समय दीपेंद्र हुड्डा को सम्मान और आशीर्वाद देने पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत

दीपेंद्र की जीत तय!

दीपेंद्र हुड्डा का राज्यसभा के लिए नामांकन हो चुका है जीत भी तय मानी जा रही है. चुनाव नतीजा 18 मार्च को ही आ सकता है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि वो हरियाणा की आवाज संसद में उठाएंगे और उनके पिता भूपेंद्र हुड्डा पहले ही विपक्ष के नेता होने के नाते हरियाणा में जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं.

हुड्डा की और बढ़ेगी ताकत!

इसी बीच अगर देखा जाए तो दीपेंद्र के राज्यसभा चुनाव में सीट और इससे पहले दो बार कांग्रेस आलाकमान को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर देना कहीं ना कहीं कांग्रेस में हुड्डा को और बड़ा नेता बनने की ओर इशारा कर रहा है.

चंडीगढ़ः रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव का नामांकन भर दिया है. दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले हुड्डा विरोधी बार-बार कांग्रेस में फूट की बात कह रहे थे. कोई विपक्षी दल तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की पावर को कमतर आंक रहा था तो कोई अलग-अलग नेताओं की उम्मीदवारी की भविष्यवाणी कर रहा था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन दिखाया है.

एक अनार सौ बीमार!

विधानसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस आलाकमान को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के लिए मजबूर कर दिया था. उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस 31 सीटों पर खड़ी है. वही एपिसोड एक बार फिर राज्यसभा चुनाव की एक सीट की उम्मीदवारी के लिए दोहराया गया. यहां भी एक अनार और सौ बीमार जैसी स्थिति थी, लेकिन हुड्डा ने बड़े-बड़े दावेदारों को पीछे छोड़ आलाकमान को मजबूर कर दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा की एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित करवा लिया.

राज्यसभा चुनाव पर क्लिक कर देखें खास रिपोर्ट

दीपेंद्र के पास विधायकों का साथ

खबरें थी कि दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी कांग्रेस के सभी विधायकों को पसंद नहीं आई, लेकिन हुआ इसके उलटा. दरअसल दीपेंद्र के नामांकन वाले दिन कांग्रेस के 31 विधायकों में से मुश्किल से तीन विधायक नहीं पहुंच पाए इसके अलावा तमाम विधायक विधानसभा स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में दीपेंद्र हुड्डा के साथ नजर आए. यही नहीं पूर्व विधायक और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस समय दीपेंद्र हुड्डा को सम्मान और आशीर्वाद देने पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत

दीपेंद्र की जीत तय!

दीपेंद्र हुड्डा का राज्यसभा के लिए नामांकन हो चुका है जीत भी तय मानी जा रही है. चुनाव नतीजा 18 मार्च को ही आ सकता है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि वो हरियाणा की आवाज संसद में उठाएंगे और उनके पिता भूपेंद्र हुड्डा पहले ही विपक्ष के नेता होने के नाते हरियाणा में जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं.

हुड्डा की और बढ़ेगी ताकत!

इसी बीच अगर देखा जाए तो दीपेंद्र के राज्यसभा चुनाव में सीट और इससे पहले दो बार कांग्रेस आलाकमान को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर देना कहीं ना कहीं कांग्रेस में हुड्डा को और बड़ा नेता बनने की ओर इशारा कर रहा है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.