चंडीगढ़ः यूट्यूब पर अपने अजीबोगरीब वीडियो डालने वाले दीपक कलाल जल्द ही एक पंजाबी गीत में दिखाई देंगे. चंडीगढ़ पहुंचे दीपक कलाल ने कहा कि वो बहुत पहले से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते थे और अब ये उन्हें मौका मिल गया है.
आपको बता दें कि दीपक कलाल अपने वीडियोज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दीपक और राखी सावंत आपस में शादी करने की बात कर रहे थे.
उनके इस वीडियो को लेकर कई जगहों पर बवाल भी काटा गया. यहां तक तो दीपक कलाल की पीटाई तक हो गई. ये मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद महिला आयोग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी. उसके बावजूद दीपक लगातार अपने उल्टे सीधे वीडियो जारी करते रहते हैं.
हालांकि दीपक पंजाबी वीडियो में दिखाई देंगे लोगों को ये देखने की उत्सुकता है कि अब वे कौन सा ड्रामा रचने जा रहे हैं.