चंडीगढ़: प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए 3 मई मध्यरात्रि से कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा कर दी है. लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. इसके अलावा प्रशासन ने अन्य प्रकार की छूट देने का निर्णय लिया है. जिनमें सोमवार से शराब के ठेके खोलने के अलावा सेक्टरों की मार्केटों में दुकानें सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुली रहेंगी.
वाहनों को प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे के बीच उपयोग करने की अनुमति रहेगी. इसी प्रकार दुकानों को खोलने और वाहनों के उपयोग के संबंध में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा.
क्या खुलेगा और क्या बंद
- शहर में 3 तारीख रात से कर्फ्यू खत्म, लॉक डाउनजारी
- दुकानें सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी.
- सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक वाहन चल सकेंगे.
- अपनी मंडी, शॉपिंग मॉल मल्टीप्लेक्स, होटल रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे.
- शहर में दुकानें और गाड़ियां ऑड इवन नंबर के हिसाब से खुलेगी और चलेंगी.
- शहर के सिर्फ सेक्टरों की इंटरनल मार्केट ही खुलेगी. मध्य मार्ग, हिमालय मार्ग, सेक्टर 17 के शोरूम बंद रहेंगे.
- शहर में सिर्फ कंटेनमेंट एरिया में पाबंदी रहेगी.
- सोमवार से शराब के ठेके खुल जाएंगे.
- स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद रहेंगी.
- संपर्क सेंटर खुले रहेंगे.
- सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे.
- अस्पताल और डिस्पेंसरी खुली रहेंगी.
पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने ईटीवी के साथ खास बातचीत में कहा था कि चंडीगढ़ में प्रशासन को दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन फार्मूले का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा वाहनों के लिए भी ओड-ईवन फार्मूला आना चाहिए. इस बातचीत में पवन कुमार बंसल ने कई अन्य मुद्दों को भी उठाया था, जिन्हें आज प्रशासन के फैसले में भी देखा गया है.