चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. पंजाब सरकार के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू लगाने का फैसला ले लिया गया है. चंडीगढ़ में कर्फ्यू रात 12 से लगा दिया गया है.
चंडीगढ़ में सोमवार रात 12 बजे से कर्फ्यू शुरू हो गया है, जिसमें लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से मनाही है. कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ नियमों के तहत चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के पूरी तरह से कारगार न रहने के चलते कर्फ्यू का बड़ा फैसला चंडीगढ़ प्रशाशन की तरफ से लिया गया है.
दरअसल, चंडीगढ़ में लॉकडाउन में पहले ही दिन सड़कों पर आवाजाही काफी ज्यादा नजर आई. शायद चंडीगढ़ प्रशासन को उम्मीद थी कि जनता कर्फ्यू की ही तरह लॉकडाउन में भी लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से काफी संख्या में बाहर नजर आए और सड़कों पर भी काफी आवाजाही नजर आई.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि
जिसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों की अहम बैठक में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. चंडीगढ़ में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, जबकि लोगों को घरों में ही रहना होगा. बिना किसी बेहद आवश्यक कारण के चलते बाहर मिलने पर नियमों के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
रात 12 बजे से चंडीगढ़ में कर्फ्यू
गौरतलब है कि लॉकडाउन का असर बेहद कम नजर आने के बाद चंडीगढ़ के एसएसपी ट्रैफिक की तरफ से भी ट्वीट करके लोगों को घरों में ही रहने की हिदायतें लॉकडाउन के दौरान दी गई थी, साथ ही बिना किसी कारण बाहर निकलने पर लॉकटाउन के दौरान कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई थी. कोरोना जैसी घातक बीमारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों की आवाजाही ना रुकने के चलते ही कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.